छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 28 जनवरी से होगा फिजिकल टेस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh832189

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की प्रक्रिया शुरू, 28 जनवरी से होगा फिजिकल टेस्ट

बुधवार देर शाम राज्य सरकार ने आदेश और शैड्यूल जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 28 जनवरी से फिजिकल टेस्ट शुरु हो रहे हैं, जो 15 फरवरी तक चलेंगे. जो कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2018 में हुई लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ही ये फिजिकल टेस्ट देंगे. 

सांकेतिक तस्वीर

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती की दो सालों से रुकी प्रक्रिया आखिकार शुरू होने जा रही है. बुधवार देर शाम सरकार ने आदेश और शैड्यूल जारी कर दिया है. जिसके मुताबिक 28 जनवरी से फिजिकल टेस्ट शुरु हो रहे हैं, जो 15 फरवरी तक चलेंगे. जो कैंडिडेट्स 30 सितंबर 2018 में हुई लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे, वो ही ये फिजिकल टेस्ट देंगे. 

ये भी पढ़ें-MPPSC ने बदला उत्तर पुस्तिका का फॉर्मेट, तय की गई वर्ड लिमिट, जानें...

ऐसे होगा फिजिकल टेस्ट
उम्मीदवारों को इस टेस्ट में 800 मीटर, 100 मीटर, लंबी कूद, शॉट-पुट (गोला फेंक) और ऊंची कूद जैसी बाधाओं को पार करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप छत्तीसगढ़ की अधिकारिक वेबसाइट https://cgpolice.gov.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. कैंडिडेट अपना प्रवेश पत्र 22 जनवरी को सुबह 10 बजकर 30 मिनट से इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-खुशखबरीः पटवारी, क्लर्क सहित 1152 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई, जानिए पूरी डिटेल

बता दें कि आरक्षक के पद पर होने वाली इस भर्ती के लिए 2259 पोस्ट के 48 हजार से अधिक उम्मीदवार 2018 में हुई लिखित परीक्षा में शामिल हुए थे.

इन सेंटर्स पर होंगे टेस्ट 
छत्तीसगढ़ पुलिस की भर्ती के लिए इस फिजिकल टेस्ट के लिए 5 सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, कोटा (रायपुर), दूसरी वाहिनी, छसबल, सकरी (बिलासपुर), पांचवीं वाहिनी, छसबल, कंगोली (जिला बस्तर), शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ग्राउंड, अंबिकापुर तथा पहली एवं सातवीं वाहिनी, छसबल, भिलाई (जिला दुर्ग) शामिल हैं.

Watch LIVE TV-

 

Trending news