आपको बता दें कि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश की राज्यपाल अनसुइया उइके सहमत नहीं है. इसी को लेकर राज्य सरकार के 4 मंत्रियों ने 2 दिन पहले उनसे मुलाकात कर विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को स्वीकृति देने का आग्रह किया था.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ में विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को लेकर 4 मंत्रियों की राज्यपाल से मुलाकात पर सियासत गरमा गई है. इसको लेकर पूर्व सीएम (Raman Singh) रमन सिंह ने ट्वीट कर सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh baghel) और कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सत्ता के अभिमान में आकर सीएम भूपेश बघेल संविधान की गरिमा भूल गए हैं.
छत्तीसगढ़ में 15 अगस्त से होगी 'गढ़कलेवा' की शुरुआत, सस्ते दामों में मिलेगा छत्तीसगढ़ी व्यंजन
आपको बता दें कि विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को लेकर प्रदेश की राज्यपाल अनसुइया उइके सहमत नहीं है. इसी को लेकर राज्य सरकार के 4 मंत्रियों ने 2 दिन पहले उनसे मुलाकात कर विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक को स्वीकृति देने का आग्रह किया था. लेकिन राज्यपाल ने मंत्रियों के आग्रह को टाल दिया था.
दरअसल, इस विधेयक के पास होने से राज्य के विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति का अधिकार राज्यपाल के हाथ से छिन जाएगा. इसके अलावा राज्य सरकार अपने हिसाब से राज्य विश्वविद्यालयों के नामों में परिवर्तन भी कर सकेगी. इस विधेयक को पास करने के लिए सरकार ने पिछले बजट सत्र में राज्यसभा में रखा था, लेकिन राज्यपाल से मंजूरी नहीं मिल पाई थी.
MP: बजट से पहले शिवराज सरकार ने खुले बाजार से लिया हजार करोड़ रुपए का कर्ज
क्या है पूरा मामला?
विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पर विवाद कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय और सुंदरलाल शर्मा विश्वविद्यालयों में कुलपतियों के नियुक्ति के बाद शुरू हुआ. कहा जाता है कि इन दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नामों से राज्य सरकार सहमत नहीं थी, फिर भी राज्यपाल ने उनकी नियुक्ति की थी.
Watch Live TV-