छत्तीसगढ़ में सामने आए 92 नए कोरोना मरीज, राज्य में 647 एक्टिव केस, अब तक 14 मौतें
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh707169

छत्तीसगढ़ में सामने आए 92 नए कोरोना मरीज, राज्य में 647 एक्टिव केस, अब तक 14 मौतें

राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 647 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते अब तक 14 मौतें हुई हैं. सोमवार को भी 66 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. 

रायपुर एम्स.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 3305 हो गई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में अब तक 2644 लोग संक्रमण मुक्त होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं.

MP में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 354 नए मामलों के साथ संक्रमितों का आंकड़ा 15284 पहुंचा

राज्य में वर्तमान में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 647 है. छत्तीसगढ़ में कोरोना के चलते अब तक 14 मौतें हुई हैं. सोमवार को भी 66 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए. खुशी की बात यह है कि राज्य में कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 80 प्रतिशत हो गया है. छत्तीसगढ़ में अब तक 185399 कोविड सैंपल्स की जांच की गई है.

MP की सियासत में 'शेर' के बाद हुई 'मोगली' की एंट्री, उमा भारती ने साधा दिग्विजय पर निशाना

सोमवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना के जो 92 नए मामले सामने आए उनमें राजनांदगांव के 21, रायपुर के 18, जगदलपुर के 17, बलौदाबाजार के 08, बिलासपुर के 07, सूरजपुर के 06, जांजगीर-चांपा के 05, बेमेतरा के 03, दुर्ग-महासमुंद-कोरबा-बलरामपुर-सरगुजा-दंतेवाड़ा-नारायणपुर के 1-1 मरीज शामिल हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news