AUS vs IND WTC Final: ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, फिर इस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें
Advertisement

AUS vs IND WTC Final: ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, फिर इस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें

AUS vs IND WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रहे ओवल टेस्ट (Oval Cricket Ground) में मैच में टीम इंडिया (India Test Team) ने पहली पारी में 5 विकेट खोकर 151 रन बनाएं है. इस मैच अब टीम की निगाहें इस खिलाड़ी पर टिकी हुई हैं. 

AUS vs IND WTC Final: ताश के पत्तों की तरह बिखरा टॉप ऑर्डर, फिर इस खिलाड़ी पर टिकी सबकी निगाहें

AUS vs IND: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे WTC Final मुकाबले का आज तीसरा दिन है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया लगातार अपना शिकंजा कसता हुआ चला जा रहा है. टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया (Team India 1st Innings) के लिए दो दिनों के खेल में मैच से बाहर रही है. आज तीसरे दिन सबकी निगाहें एक ऐसे खिलाड़ी पर टिकी है जिसने कई मौकों पर टीम इंडिया के लिए संकटमोचक बनने का काम किया है.

ऑस्ट्रेलिया पहली पारी
ओवल के मैदान पर विपक्षी टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में  469 रनों का अच्छा स्कोर बनाया. कंगारु टीम की तरफ से ट्रैविस हेड (163) और स्टीव स्मिथ (121) ने शतकीय पारी खेलकर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा. पहले दिन 327 रन पर 3 विकेट गंवाने वाली टीम दूसरे दिन 469 रनों पर ऑलआउट हो गई. जिसके बाद खेलने उतरी भारतीय टीम ने  दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट खोकर 151 रन बना ली है. 

 

 

इस खिलाड़ी से उम्मीदें
भारतीय टीम और इंडियंस फैंस की अब सारी निगाहें मध्य क्रम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे पर टिकी हुई है. क्योंकि आजिंक्या रहाणे ही एक मात्र खिलाड़ी है जो टीम को झटकों से उबार सकते हैं, कई मौकों पर देखा गया है कि उन्होंने विदेशी सरजमीं पर बेहतर खेल दिखाया है. ऐसे में एक बार फिर उनसे सभी को उम्मीदें हैं. अगर हम रहाणें के रिकॅार्ड की बात करें तो विदेशी सरजमीं पर ये काफी अच्छा रहा है.

ये भी पढ़ें: Vikas Divyakirti Sir ke Vichar: इन वजहों से हैं विकास दिव्यकीर्ति सर सबके चहेते, जनिए उनकी ये 10  बड़ी बातें

 

अजिंक्या रहाणे टेस्ट करियर
अगर हम अजिंक्या रहाणे के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अभी तक 83 टेस्ट की 141 पारियों में 12 शतक और 25 अर्धशतक बनाया है. उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहाणे टेस्ट मैच में 1000 से ज्यादा रन भी बनाएं है. जिसमें वो  2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं.  इस समय रहाणे पिच पर 29 रन बनाकर खड़े हुए हैं, जिसकी वजह से टीम की उम्मीदें बची हुई है.  उनका रिकार्ड देखते हुए कहा जा सकता है कि वो अच्छा खेल दिखा सकते हैं.

Trending news