'नेहरू ने नहीं करने दिया अंबेडकर को काम'; CM मोहन ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पर लगाए कई आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2573196

'नेहरू ने नहीं करने दिया अंबेडकर को काम'; CM मोहन ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

MP News: देश भर में विपक्ष बाबा साहब के मुद्दे को लेकर भाजपा पर तंज कस रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने बाबा साहब का कभी सम्मान नहीं किया. 

'नेहरू ने नहीं करने दिया अंबेडकर को काम'; CM मोहन ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पर लगाए कई आरोप

MP News: देश भर में विपक्ष बाबा साहब के मुद्दे को लेकर भाजपा पर तंज कस रही है. लगातार देश भर में प्रदर्शन हो रहा है. इसी बीच मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का अंबेडकर का दुर्भाव शुरू से ही है, बाबा साहब शुरू से ही वंचितो की बात करते रहे हैं, लेकिन नेहरू जी ने हमेशा उनका विरोध किया, नेहरू ने अंबेडकर क़ो वित्त और उद्योग का काम कभी नहीं दिया, इसके अलावा भी उन्होंने कई और आरोप लगाए हैं. साथ ही साथ बताया कि पीएम और गृहमंत्री ने मुझे लंदन मे बाबा साहब के स्थान पर जाने को कहा है. 

कांग्रेस पर सीएम का आरोप 
सूबे के मुखिया मोहन यादव ने कांग्रेस पर कई आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर का दुर्भाव शुरू से ही है, बाबा साहब शुरू से ही वंचितो की बात करते रहे हैं, लेकिन नेहरू जी ने हमेशा उनका विरोध किया, नेहरू ने अंबेडकर क़ो वित्त और उद्योग का काम कभी नहीं दिया, निचले तबके की बात बाबा साहब करते थे पर उन्हें कुछ कहने नहीं दिया जाता, 1952 के चुनाव मे भीं उसके वक़्त के प्रधानमंत्री ने उन्हें चुनाव हरवाया, कजोलकर जी एक बार चुनाव लड़े पर उन्हें पद्मविभूषण दिया, कांग्रेस किस मुंह से बात कर रही है उसे जवाब देना चाहिए.

साथ ही साथ उन्होंने कहा कि इंदिरा राजीव क़ो भारत रत्न मिला पर बाबा साहब क़ो नहीं, सरदार बल्लभ भाई पटेल, अबुल कलाम आज़ाद क़ो भी भारत रत्न नहीं दिया, अटल जी ने बाबा साहब अबुल कलाम क़ो भारत रत्न दिया, अंबेडकर के पांच स्थानों क़ो पंच तीर्थ बनाने का काम बीजेपी ने किया, इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार भीं महू नहीं गए, कांग्रेस ने अंबेडकर को कभी सम्मान नहीं दिया. कांग्रेस सिर्फ अपना वोट बैंक क़ो बाबा सहाब के सहारे तलाशने का काम कर रही है. 

लंदन जाएंगे सीएम 
इसके अलावा सीएम मोहन यादन ने कहा है कि पीएम मोदी और गृहमंत्री ने मुझे लंदन में बाबा साहब के स्थान पर जाने को कहा है, गृहमंत्री और पीएम की अंबेडकर को लेकर श्रद्धा है, बीजेपी ने हमेशा जनता का विश्वास हासिल किया. हमारी तीर्थ दर्शन यात्रा में बाबा साहब के स्थानों क़ो भीं शामिल करेंगे. 

बता दें कि कल पीएम मोदी केन बेतवा का भूमिपूजन करेंगे, इसके जरिए एमपी के हर जिले क़ो सिंचाई और उद्योग के लिए पानी देने जा रहा है, चंबल बुंदेलखंड मालवा क़ो लाभ मिलेगा, इस योजना से साढ़े आठ लाख एकड़ का रकबा इससे सिंचित होगा, कल अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर ये कार्यक्रम होगा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news