सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1171179

सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री बघेल ने श्रम दिवस के मौके पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. 

सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, 5 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता

रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के शासकीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री बघेल ने श्रम दिवस के मौके पर शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी रविवार को ट्वीट कर दी है. 

बढ़ा महंगाई भत्ता 1 मई से लागू
बता दें कि शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर 1 मई 2022 से ही लागू होगी. मुख्यमंत्री के इस फैसले के बाद राज्य के कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने जा रहा है. वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता प्राप्त हो रहा है, जो अब बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. गौरतलब है कि महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग लंबे समय से कर्मचारी कर रहे थे.

राज्य के 3 लाख कर्मचारियों का फायदा
वहीं सरकार के इस फैसले के बाद अब राज्य के करीब 3 लाख से अधिक कर्मचारियों को 22 प्रतिशत डीए मिलेगा. हालांकि यह अब भी यह केंद्रीय कर्मचारियों के 34 प्रतिशत डीए से कम है. 

Trending news