छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव : आसान नहीं कांग्रेस की राह! मंत्री के बाद अब विधायक का भी विरोध
Advertisement

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव : आसान नहीं कांग्रेस की राह! मंत्री के बाद अब विधायक का भी विरोध

देवेंद्र यादव कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान वार्ड की महिलाओं ने उन्हें वहां की समस्याएं गिनाईं. 

छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनाव : आसान नहीं कांग्रेस की राह! मंत्री के बाद अब विधायक का भी विरोध

रजनी ठाकुर/रायपुरः छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. तमाम सियासी पार्टी भी प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. लेकिन कई जगह प्रत्याशियों और उनके पक्ष में वोट मांगने पहुंचने वाले नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ रहा है. ताजा मामला भिलाई नगर निगम के वार्ड 34 के शिवाजी नगर से सामने आया है. जहां भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव का जबरदस्त विरोध हुआ.

दरअसल देवेंद्र यादव कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इसी दौरान वार्ड की महिलाओं ने उन्हें वहां की समस्याएं गिनाईं. हालांकि विधायक ने उन्हें समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया.लेकिन वहां मौजूद लोगों ने देवेंद्र यादव वापस जाओ के नारे लगाने शुरू कर दिए. उनका कहना था कि 2015 में हुए चुनावों में उन्होंने देवेन्द्र यादव को मेयर बनाया था लेकिन इसके बावजूद क्षेत्र की समस्याएं दूर नहीं हुईं.

वार्ड में कचरा, नाली जाम, पेयजल जैसी दर्जनों समस्याएं हैं. स्थानीय लोगों ने कई बार  शिकायत भी की लेकिन हल नहीं निकला. इसी को लेकर स्थानीय लोगों ने विधायक का विरोध किया. हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता का विरोध हुआ हो इससे पहले भी सरकार में मंत्री मोहम्मद अकबर जब प्रचार करने पहुंचे थे.तो उनका काफिला रोक कर विरोध जाहिर किया गया था और नारेबाजी भी की गई थी.ऐसे में कांग्रेस पार्टी के लिए भिलाई की जंग मुश्किलों भरी नजर आ रही है.

Trending news