Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कुत्तों के काटने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, प्रदेश में 1. 25 लाख लोगों को कुत्तों ने काटा है. यह आंकड़े हैरान करने वाले नजर आते हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh Dog Bite Case: छत्तीसगढ़ में कुत्ते खतरनाक होते जा रहे हैं. ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि आंकड़े ही इस बात की तस्दीक कर रहे हैं. प्रदेश में पिछले एक साल में ही 1 लाख 19 हजार 928 लोगों को कुत्तों ने काटा है. यह आंकड़े छत्तीसगढ़ के सभी अलग-अलग जिलों के हैं. ऐसे में डॉग बाइट की बढ़ती घटनाओं पर अब मानव अधिकार आयोग भी अलर्ट हो गया है. आयोग ने सरकार से मांग की है कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में आवारा कुत्तों की नसबंदी की जाए और उनकी जानकारी भी 15 दिनों के अंदर दी जाए.
रायपुर में सबसे ज्यादा मामले
मानव आयोग की जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में डॉग बाइट के सबसे ज्यादा मामले राजधानी रायपुर से सामने आए हैं, रायपुर अकेले में पिछले 1 साल में 15 हजार 953 डॉग बाइट के मामले दर्ज हुए हैं. यह वह मामले हैं जो दर्ज हुए हैं, जबकि कुत्तों के काटने के कई मामले दर्ज भी नहीं होते हैं. इस आंकड़े पर नजर दौड़ाई जाए तो रायपुर में साल भर में हर दिन डॉग बाइट के 44 मामले सामने आ रहे हैं.
तीन लोगों की मौत हुई.
वहीं छत्तीसगढ़ में पिछले एक साल में कुत्तों के काटने से 3 लोगों की मौत भी हुई है, यह मामले राज्य के कोरबा, बलौदाबाजार और राजनांदगांव जिले से आए थे. आम रास्तों और कॉलोनियों में भी कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग के कार्यकारी अध्यक्ष गिरधारी नायक ने सरकार से जल्द से जल्द इस मामले पर एक्शन लेने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में फिर भारी बारिश की चेतावनी, इन 7 जिलों में येलो अलर्ट जारी
छत्तीसगढ़ में कुत्तों के काटने के जिलेवार आंकड़े
31 दिसंबर 2023 तक की जानकारी
छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों और नगरीय निकायों से कुत्तों के काटने की जानकारी मांगी गई थी. यह जो जानकारी मिली है वह 1 जनवरी 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की है. लेकिन कुत्तों के काटने की यह जानकारी बेहद चिंताजनक है. इसलिए तत्काल इन मामलों पर एक्शन लेने की मांग हुई है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला के घर में CBI का छापा, PSC घोटाले से जुड़ा है मामला