chhattisgarh assembly elections 2023: BJP की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ इस चेहरे पर दांव, जानें कौन कहां से होगा उम्मीदवार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1829179

chhattisgarh assembly elections 2023: BJP की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ इस चेहरे पर दांव, जानें कौन कहां से होगा उम्मीदवार

Chhattisgarh Chunav 2023: बीजेपी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें छत्तीसगढ़ के 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

chhattisgarh assembly elections 2023: BJP की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ इस चेहरे पर दांव, जानें कौन कहां से होगा उम्मीदवार

chhattisgarh election 2023 bjp list: साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने मध्यप्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. बता दें कि बुधवार को ही दोनों राज्यो में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी.

2018 में छत्तीसगढ़ चुनाव का परिणाम
साल 2018 में हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को बहुत ही करारी हार का सामना करना पड़ा था. राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 15 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. वहीं कांग्रेस ने एक तरफा 68 विधानसभा सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाई थी. अब बीजेपी कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरने की तैयारी कर रही है, इसलिए नया परीक्षण के तहत पहली बार चुनाव से बहुत पहले ही लिस्ट जारी कर दी. 

विधानसभा बीजेपी प्रत्याशी का नाम
 प्रेम नगर भूलन सिंह मरावी (Bhulan Singh Maravi)
भटगांव लक्ष्मी राजवाड़े (Laxmi Rajwada)
प्रतापपुर  शकुंतला सिंह  (ST) (Shakuntala Singh)
रामानुजगंज  रामविचार नेताम  (ST) (Ramvichar Netam)
लुंद्र  प्रबोज भींज   (ST) (Praboj Bhinj)
खरसिया  महेश साहू (Mahesh Sahu)
धर्मजागढ़  हरिश्चंद्र राठिया  (ST) (Harishchandra Rathia)
कोरबा  लखन लाल देवांगन (Lakhan Lal Dewangan)
मरवाही प्रणव कुमार मर पच्ची  (ST) (Pranav Kumar Mar Pachi)
सरायपाली सरला कोसरिया (SC) (Sarla Kosaria)
खल्लारी अलका चंद्राकर  (Alka Chandrakar)
अभनपुर  इंद्र कुमार साहू (Indra Kumar Sahu)
राजिम  रोहित साहू (Rohit Sahu)
सिवाहा श्रवण मरकाम (ST) (Shravan Markam)
दौंडीलोहारा  देव लाल हलवा ठाकुर (ST) (Dev Lal Halwa Thakur)
पाटन  विजय बघेल (सांसद) (Vijay Baghel)
खैरागढ़ विक्रम सिंह (Vikram Singh)
खुज्जी  गीता घटी साहू (Gita Ghati sahu)
मौला मानपुर  संजीव साहा (ST) (Sanjeev Saha)
कांकेर आसाराम नेताम (ST) (Asaram Netam)
बस्तर मनीराम कश्यप (ST) (Maniram Kashyap)

उम्मीदवारों में 5 महिलाएं शामिल
बड़ी खबर ये है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद विजय बघेल को बीजपे ने खड़ा किया है. बता दें कि बीजेपी की पहली लिस्ट में 5 महिलाओं को भी शामिल किया है.

Trending news