कांकेर में बांध में आई दरार; फेल हुई अफसरों की रणनीति, ग्रामीणों पर मंडराया खतरा!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2380237

कांकेर में बांध में आई दरार; फेल हुई अफसरों की रणनीति, ग्रामीणों पर मंडराया खतरा!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के अवधपुर में स्थित डैम में दरार आ गई है. जिसकी वजह से तेज धार के साथ पानी बह रहा है. विभाग की टीम डैम की मरम्मत में जुटी है, लेकिन उसके हाथ लगातार नाकामी लग रही है.  

कांकेर में बांध में आई दरार; फेल हुई अफसरों की रणनीति, ग्रामीणों पर मंडराया खतरा!

Kanker Awadhpur Dam Leakage: छत्तीसगढ़ में तेज बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से नदी- नाले उफान पर हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि अवधपुर में डैम में दरार आ गई है. जिसकी पिछले दो दिन से लगातार मरम्मत की जा रही है. हालांकि विभाग की रणनीति असफल नजर आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि 2 महीने पहले ही डैम की मरम्मत कराई गई थी. ऐसे में अब सवाल खड़ा हो रहा है कि इतनी जल्दी कैसे बांध में दरार आ गई. 

फेल हो रही रणनीति 
कांकेर के अवधपुर में बने बांध में दरार आ गई है. जिसके मरम्मत में जुटा विभाग पूरी तरह से असफल है. बता दें कि विभाग के अफसरों ने मरम्मत करने की दो रणनीतियाँ जरूर बनाई थी जिसमें वे असफल रहे, अब तीसरी रणनीति पर विभाग के अफसर काम करवा रहे हैं, हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी सफलता के कोई भी आसार नहीं नजर आ रहे हैं. बता दें कि समय रहते जलाशय के दो गेट खोलकर पानी बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है, वरना बांध टूटने से ग्रामीणों को भारी नुकसान सहना पड़ता, लेकिन अभी भी ग्रामीणों में डर का माहौल है. 

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि दो महीने पहले ही बांध का मरम्मत कराया गया था, ऐसे में बांध टूटना विभाग के अधिकारियों को सवालों के घेरे में खड़ा करता है. 

चिंता में डूबे किसान 
विभाग के द्वारा भले ही डैम को खाली कराने का काम किया जा रहा है. लेकिन किसानों की समस्या खत्म नहीं हुई है, जब डैम में पानी भरा था तो बांध टूटने से इलाका जलमग्न होने का भय था और अब जलाशय का 50 प्रतिशत पानी खाली होने से किसानो को चिंता है कि बारिश के बाद खेतों की सिंचाई कैसे होगी. इसी जलाशय के सहारे बहुत सारे ग्रामीण खेती करते हैं. बता दें कि तेज बारिश की वजह नदी- नालों का जलस्तर बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें: 'हाथी मेरे साथी' छत्तीसगढ़ में प्रोजेक्ट एलीफेंट पर चल रहा काम, बढ़ेगा कुनबा तो मिलेगा रोजगार

Trending news