Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है. अब ये आईएएस बन गए हैं.
Trending Photos
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि दिल्ली में आज हुई डीपीसी की बैठक में राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है. इसमें जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 15 अफसर आईएएस प्रमोट हुए हैं. देखिए लिस्ट.
इनका हुआ प्रमोशन
मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लग गई है. इसमें जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल सहित 15 अधिकारी प्रमोट हुए हैं. आईएएस बनने वाले अफसरों में संतोष देवांगन, हीना नेताम, अश्वनी देवांगन, रेणुका श्रीवास्तव, आशुतोष पांडेय, अजय अग्रवाल, रीता श्रीवास्तव, लोकेश चंद्राकर, प्रकाश सर्वे, गजेंद्र ठाकुर, लीना कोसम, तुनजा सलाम, वीरेंद्र बहादुर पंच भाई और सौमिल चौबे के नाम शामिल हैं.
बता दें कि राज्य सरकार ने तीन दर्जन अफसरों का नाम डीपीसी के लिए भेजा था. इसमें सौम्या चौरसिया, आरती वासनिक और तीर्थराज अग्रवाल का मामला लटक गया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कोल घोटाले को लेकर सौम्या चौरसिया जेल में बंद हैं. जबकि पीएससी घोटाला मामले में आरती वासनिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज है. जिसके वजह से इनका प्रमोशन नहीं हो पाया है.
अन्य मामला
बीते दिन CGPSC घोटाले के मामले में पूर्व चेयर में टामन सिंह को गिरफ्तार किया गया था. सीबीआई ने यह गिरफ्तारी पीएससी घोटाले 2021 से जुड़े होने की वजह से की थी. मिली जानकारी के अनुसार पता चला था कि कांग्रेस सरकार के समय कांग्रेस नेताओं के 17 से 18 परिचितों या रिश्तेदारों का डिप्टी कलेक्टर के पद पर सलेक्शन किया गया था. जिस पर भाजपा नेता एवं पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कवर ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कार्यवाही की मांग की थी. सीजीपीएससी घोटाले के मामले पूर्व चेयर में टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी पर पीएसी की परीक्षा दे चुके अभ्यर्थियों का कहना था कि जो हुआ सच हुआ अहंकार का अंत हुआ है अब हमें भरोसा है कि निष्पक्ष होकर परीक्षा ली जाएगी, जिससे होनहार छात्रों का सेलेक्शन होगा, यह गिरफ्तारी हुई है जो हमारे लिए गौरव का विषय है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!