Chhattisgarh News: बीजेपी सांसद भोजराज नाग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह घटना 28 दिसंबर को उस समय हुई जब वे रावघाट के दौरे पर थे.
Trending Photos
Chhattisgarh Politics: कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद भोजराज नाग एक बार फिर अपने विवादित बयानों और व्यवहार को लेकर चर्चा में हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक ठेकेदार को फोन पर गाली देते नजर आ रहे हैं. यह घटना 28 दिसंबर की बताई जा रही है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट क्षेत्र के दौरे पर थे. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर उन्होंने ठेकेदार को फोन किया और किसी बात को लेकर गाली-गलौज करने लगे. सांसद ने वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने को भी कहा.
यह भी पढ़ें: न्यू ईयर पार्टी से पहले रायपुर में ड्रग पैडलर्स का खुला खेल! वॉट्सऐप पर कोड वर्ड में भेज रहे रेटलिस्ट
बीजेपी सांसद के वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक, बीजेपी सांसद भोजराज नाग एक ठेकेदार से फोन पर बात कर रहे हैं. बातचीत के दौरान जब ठेकेदार ने पूछा कि आप कौन हैं? तो सांसद ने गुस्से में कहा, 'मैं तेरा बाप बोल रहा हूं... मैं सांसद हूं'. इसके बाद सांसद नाग और उस व्यक्ति के बीच बातचीत और भी तीखी हो गई. इस दौरान सांसद भड़क गए और वहां मौजूद पुलिस अफसरों से कहा- 'इसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करो और इसे घसीटकर थाने ले जाओ'.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला 28 दिसंबर का बताया जा रहा है, जब सांसद भोजराज नाग रावघाट क्षेत्र के दौरे पर थे. बताया जा रहा है कि यह विवाद ठेकेदार अजय साहू को लेकर है. ठेकेदार ने काम के बदले ग्रामीणों को भुगतान नहीं किया और कई ट्रैक्टर मालिकों को भी भुगतान नहीं किया. उन्होंने इसकी शिकायत सांसद से की. बताया जा रहा है कि यह भुगतान पिछले एक साल से लंबित है.
यह भी पढ़ें: 2024 में बदला अबूझमाड़: 130 नक्सली ढेर, 7 नए पुलिस कैंप खुले, ऐसा है 2025 का प्लान
पुलिस कर रही मामले की जांच
बता दें कि रावघाट पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और इसकी जांच कर रही है. रावघाट थाना प्रभारी ने बताया कि जेसीबी मालिक ने सांसद से ठेकेदार द्वारा गाली-गलौज और धमकी देने की शिकायत की है. इस मामले में आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!