Trending Photos
आकाश द्विवेदी/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ की राजनीति में हो सकता है कि कुछ बड़ा भी हो जाएगा या फिर कुछ न हो, लेकिन 15 से 16 विधायकों का दिल्ली में जमावड़ा, कुछ तो कहानी कह रहा है. हालांकि क्या होगा और क्या नहीं, यह तो कांग्रेस आलाकमान को ही पता है. वहीं कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने ऐसे कयासों पर विराम देने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है, यह सब भाजपा का किया धरा है. कांग्रेस ने कभी ढाई-ढाई साल सीएम पद की बात नहीं की.
ज़ी मीडिया से खास बातचीत में विधायक बृहस्पति सिंह ने कहा कि सभी राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ दौरे को और बढ़ाने के लिए मिलने पहुंचे हैं. नेतृत्व परिवर्तन के सावाल पर बोले कि ये सिर्फ भाजपा की अफवाह है. ढाई-ढाई साल का मुद्दा बहुत पहले ही खत्म हो चुका है. राहुल गांधी, भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कभी ढाई-ढाई साल के सीएम की बात नहीं की है.
छत्तीसगढ़ में भी उथल-पुथल? 19 विधायक गए दिल्ली, सिंहदेव- बोले सबको बात रखने का हक
हालांकि बातचीत में सिंह कुछ ऐसा भी बोल गए जो शायद ही कोई सोच पाए. सिंह ने कहा कि जिस तरह ग्वालियर महाराजा सिंधिया को अपने पाले में लेकर कांग्रेस के पीठ में छुरा भोंकने का काम बीजेपी ने किया है, उसी तरह सरगुजा महाराज यानी कि टीएस सिंहदेव के साथ भी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि क्योंकि सरगुजा महाराज बहुत होशियार हैं, इसलिए बीजेपी सफल नहीं हो पाई.
अब सवाल यह भी उठता है कि राहुल गांधी से दौरा बढ़ाने की बात करने के लिए 15 से 16 विधायकों को दिल्ली क्यों आना पड़ा. यह बात तो कोई एक विधायक, प्रदेश अध्यक्ष अध्यक्ष मोहन मरकाम या फिर सिर्फ मुख्यमंत्री भी कर सकते थे. 15 से 16 विधायकों को दिल्ली आने की जरूरत क्यों पड़ी, यह आने वाले कुछ समय लोगों को पता चल जाएगा.
WATCH LIVE TV