Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1732478
photoDetails1mpcg

Chhattisgarh: 10वीं और 12वीं के टॉपर्स ने कि हेलीकॉप्टर जॉयराइड, देखें दिल को छू लेने वाली तस्वीरें...

छत्तीसगढ़ के दसवीं और बारहवीं बोर्ड के टॉपर्स ने हेलीकॉप्टर जॉयराइड किया. कुल 78 टॉपर्स ने जॉयराइड किया. अलग-अलग टोलियों में हेलीकॉप्टर राइड टॉपर्स को कराई गई.

1/7

बता दें कि पिछली साल 2022 में 12वीं के रिजल्ट में 79.30 प्रतिशत छात्र पास हुए थे इसमें 81.15 छात्राएं थी, जबकि 77.03 छात्र थे. अगर दसवीं कक्षा के परिणाम की बात करें तो इसमें 74.23 फीसदी छात्र पास हुए थे.

 

2/7

पिछले साल 2022 में 10वीं की परीक्षा में सुमन पटेल और सोनाली बाला को पहली रैंक प्राप्त हुई थी. 12वीं में कुंती साव ने प्रदेश भर में पहला स्थान और खुशबू वाधवानी ने दूसरी रैंक हासिल की थी.

 

3/7

2022 में प्रावीण्य सूची के 125 मेधावी विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर जॉयराइड कराया गया था. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं और 12वीं में पिछली बार भी लड़कियों ने अपना परचम लहराया था.

 

4/7

इस साल प्रदेशभर में 6 लाख 55 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी थी. छत्तीसगढ़ बोर्ड के 10वीं की परीक्षा में  75.5 और  12वीं की परीक्षा में 79.9% स्टूडेंट्स पास हुए थे. हाईस्कूल में राहुल यादव ने 98.83 लाकर टॉप किया, जबकि 12वीं में विधि भोसले नंबर वन पर रहीं.

 

5/7

हेलीकॉप्टर राइड करने वाले टॉपर्स का कहना है कि इस राइड से उनके सपनों को उड़ान मिली है. कभी सोचा भी नहीं था हेलीकॉप्टर राइड करेंगे. पहले तो डर लगा, लेकिन बाद में मजा आया.

 

6/7

राइड को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने कहा कि इससे बच्चे मोटिवेट होंगे. वहीं बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था वो हुआ. जॉयराइड के दौरान सभी छात्र बेहद खुश नजर आए.

 

7/7

पहली टोली के साथ स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेम साय सिंह टेकाम ने भी उड़ान भरी. स्टूडेंट की संख्या को देखते हुए एक राइड 10 मिनट की कराई गई.इस दौरान बच्चे और स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें.