Police Naxalite Encounter In Sukma: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर गोलियां तड़तड़ाई हैं. सुकमा जिले के ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक नकस्ली भी ढेर हो गया है.
Trending Photos
Sukma Police-Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर के बाद अब सोमवार को सुकमा में गोलियां तड़तड़ाई हैं. सुकमा जिले के ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में अभियान पर निकले सुरक्षा बल जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान जवानों ने एक नक्सली को ढेर भी कर दिया है. नक्सली के पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा बल का सर्चिंग अभियान जारी है.
सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
सुकमा जिले के थाना भेज्जी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस जवानों और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुई है. थाना भेज्जी क्षेत्रान्तर्गत नक्सलियों कोंटा एवं किस्टाराम एरिया कमेटी सदस्यों के उपस्थिति की सूचना पर DRG, बस्तर फाईटर, 206 कोबरा, 208 कोबरा, 131 सीआरपीएफ एवं 212 सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ग्राम डब्बाकोंटा, एंटापाड़ बुर्कलंका, पामलूर, सिंघनमड़गू व आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान हेतु रवाना हुई थी. इस दौरान सोमवार शाम को ग्राम पामलूर के जंगल-पहाड़ी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हो गई.
एक नक्सली ढेर
मुठभेड़ में 1 पुरुष नक्सली ढेर हो गया. उसके पास से हथियार बरामद की गया है. मुठभेड़ में मारे गए नक्सली के शव की शिनाख्तगी की जा रही है. वहीं, घटना स्थल क्षेत्र के आस-पास सुरक्षा बलों का सर्चिंग अभियान जारी है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी ने जाना छत्तीसगढ़ में नक्सल ऑपरेशन का हाल, CM साय से की मुलाकात
शुक्रवार को हुआ था छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर
इससे पहले शुक्रवार (4 अक्टूबर) को छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर हुआ था. दंतेवाड़ा-नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर पुलिस जवान और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ हो गई थी. इस मुठभेड़ में 31 नक्सली ढेर हुए थे, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए. इस दौरान मौके से AK-47, एसएलआर समेत अन्य हथियार भी बरामद किए गए थे.
पढ़ें पूरी खबर- छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़ अपडेट: IG ने की 31 नक्सलियों के शव बरामद की पुष्टि
छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Chhattisgarh News in Hindi और पाएं Chhattisgarh latest news in hindi हर पल की जानकारी । छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड