बघेल सरकार पर बरसे रमन सिंह, यूपी की चिंता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा नहीं दिख रही
Advertisement

बघेल सरकार पर बरसे रमन सिंह, यूपी की चिंता है, लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा नहीं दिख रही

दुर्ग पहुंचे पूर्व सीएम रमन सिंह ने बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा.  

रमन सिंह ने साधा बघेल सरकार पर निशाना

दुर्गः बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के साथ दुर्ग पहुंचे. जहां उन्होंने कवर्धा हिंसा मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किए हुए 77 लोगों से मुलाकात की. इससे पहले रमन सिंह ने कल गिरफ्तार किए गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात की थी. रमन सिंह ने हिंसा का शिकार हुए दुर्गेश देवांगन से मुलाकत की जहां करीब आधे घंटे की चर्चा के बाद उन्होंने कांग्रेस और बघेल सरकार पर कई आरोप लगाए. 

शांति के टापू के अशांत कर दिया
रमन सिंह ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''इस सरकार ने शांति के टापू कबीरधाम के जो हालात बनाये है, उसके जवाबदार वे स्वयं हैं. सरकार के तीन साल के आते आते छत्तीसगढ़ में ये हालत बन गए है कि शांति के टापू कबीरधाम को आज अशांत कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि कबीरधाम में कभी धारा 144 नहीं लगाई गई. लेकिन आज वहां 8 दिनों तक इंटरनेट बंद और कर्फ्यू जैसे हालत बना दिए गए हैं.  एक सम्प्रदाय विशेष के द्वारा शुरू किए गए विवाद के चलते यह पूरी घटना शुरू हुई है. जिसके चलते पांच से दस हजार लोग शहर में आए और विरोध प्रदर्शन करने कवर्धा पहुंच गए हैं. इसका कारण यही था कि भगवा ध्वज को पैरों से कुचला जा रहा था. लेकिन पीड़ित पक्ष की तरफ से 48 घंटे तक भी कोई एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई.''

भाजपा चलाएगी अभियान 
वहीं छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के द्वारा बीजेपी आरएसएस के गुंडों द्वारा हिसा फैलाई गई वाले बयान पर पलटवार करते हुए रमन सिंह ने कहा कि ''गृह मंत्री जी को समझ नहीं आ रहा है, वे सिर्फ यहां बैठकर बयान दे रहें हैं. गृह मंत्री और कृषि मंत्री दोनों वहां गए भी नहीं है. पहले उन्हें जानना चाहिए किसानों के बेटे और 18-19 साल के युवाओं को जेल में बंद कर दिया गया है. पूर्व सीएम ने कहा कि इस तीन साल में कांग्रेस सरकार की जो भूमिका बनी है लोग समझ रहे हैं कि गुंडागर्दी कौन कर रहा है और कौन आंतक फैला रहा है. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर अब भाजपा आक्रामक होगी इस पर अब हम राजनीतिक मुहिम चलाएंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे, ये सिर्फ कबीरधाम का मुद्दा नहीं पूरे प्रदेश का मुद्दा है, गांव गांव तक इस मुद्दे को लेकर जाएंगे.''

छत्तीसगढ़ की पीड़ा को नहीं समझ रहे सीएम 
रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ''मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यूपी जाकर 50 लाख रुपए दे रहे हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ की पीड़ा वो नहीं समझ पा रहे. यहां पर किसान आत्महत्या कर रहा है, सिलगेर जैसी घटना होती है, लेकिन वहां उनसे कोई मिलने नहीं जाता.उन्होंने कहा कि यूपी में घटना होती तो वहां जाकर 50 लाख रुपए देते हैं. यहां के आदिवासियों के ऊपर गोली चली, 3 लोग मारे गए, पंडो मारे गए, 30-40 लिखित रिकॉर्ड में है. ये उनके लिए पैसा देने के लिए तैयार नहीं है और 50 लाख वहां जाकर बांट रहे हैं सिर्फ और सिर्फ राजनीति किया जा रहा है.''

कांग्रेस पर साधा निशाना 
रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि ''प्रियंका गांधी को लग रहा है कि चुनाव के समय जितना ज्यादा नाटक कर सकते हैं कर ले. लेकिन उत्तर प्रदेश में उनका पिछले बार जैसा ही हालत होगा. 10 से ऊपर वह पहुंच ही नहीं सकती. पूरे देश में कांग्रेस की जो हालत है. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस देश में महज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है.''

ये भी पढ़ेंः लखीमपुर खीरी की घटना दुखद, सिलगेर भी जाएं भूपेश बघेल- रमन सिंह

WATCH LIVE TV

Trending news