CG Election Result: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रवींद्र चौबे साजा से हारे चुनाव
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1986562

CG Election Result: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रवींद्र चौबे साजा से हारे चुनाव

Saja Vidhan Sabha Seat Chunav Result 2023: छत्तीसगढ़ की साजा विधानसभा सीट की बात करें तो यहां पर कांग्रेस के रवींद्र चौबे और भाजपा के ईश्वर साहू के बीच आमना-सामना हुआ है.

Saja Vidhan Sabha Seat Election Result 2023

Saja Vidhan Sabha Seat Election Result 2023: छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री रवींद्र चौबे साजा से चुनाव हार गए. कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र चौबे यहां के मौजूदा विधायक थे. जबकि, यहां बीजेपी ने ईश्वर साहू को मैदान में उतारा था.

बता दें कि 1967 में अस्तित्व में आई साजा विधानसभा सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो इस सीट पर हुए 2023 के चुनाव के पहले पिछले 4 विधानसभा चुनावों में से 3 बार कांग्रेस और एक बार भारतीय जनता पार्टी ने जीत हासिल की थी.

2018 विधानसभा चुनाव नतीजे
2018 के चुनावों में कांग्रेस के रवींद्र चौबे ने 95,658 वोट पाकर  सफलता हासिल की थी, जो कुल वोटों का 51.62% था. बीजेपी के लाभचंद बाफना को 34.60% यानी 64,123 वोट मिले थे.

2013 विधानसभा चुनाव नतीजे
2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लाभ चंद बाफना ने 81,707 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. वहीं उनके मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व विधायक रवींद्र चौबे को कुल 72,087 वोट ही मिल सके.

2008 विधानसभा चुनाव नतीजे
2008 में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र चौबे ने 63,775 वोटों के साथ साजा विधानसभा क्षेत्र में दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लाभ चंद बाफना को करीब 5 हजार वोटों के अंतर से हराया था. रवींद्र चौबे की तुलना में लाभ चंद बाफना को 58,720 वोट मिले.

2003 विधानसभा चुनाव नतीजे
2003 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रवींद्र चौबे ने इस सीट पर जीत दर्ज कराई थी. भाजपा प्रत्याशी दीपक साहू की तुलना में उन्हें 18 हजार अधिक मतों के अंतर से जीत मिली. रवींद्र चौबे को 58,873 तो भाजपा उम्मीद्वार दीपक साहू को 40,831 वोट ही मिले.

Trending news