Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवक की हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. यहां एक महिला ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर पति को ही मौत के घाट उतार दिया. यही नहीं मौत पूरी तरह से नैचुरल रूप देने के लिए अनोखा तरीका भी अपनाया लेकिन पुलिस की जांच में सबकुछ सामने आ गया और एक निशान हत्या का राज खोल दिया.
Trending Photos
CG NEWS: रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते महिला ने अपने ही पति की हत्या कर दी. महिला ने हत्या के लिए ऐसा तरीका अपनाया जिससे युवक की मौत नेचुरल लगे, लेकिन पोस्टमार्टम के वक्त एक निशान के चलते हत्या का पूरा राज खुल गया. अब पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है.
धरमजयगढ़ में 16 जनवरी को 33 वर्षीय राजेश विश्वास नामक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी. मृतक की पत्नी ने इसे नैचुरल मौत बताया, लेकिन पुलिस ने संदेह के आधार पर शव का पीएम कराया. पीएम के दौरान सीने में इंजेक्शन के 6 बारीक निशान थे. पुलिस को मृतक की पत्नी प्रिया विश्वास की गतिविधियां भी संदिग्ध लगीं. प्रिया के फोन में बहुत सारे रिकॉर्ड डिलीट किए गए थे. पुलिस ने जब डाटा रिकवर कर जांच शुरू की तो पता चला कि महिला का रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में कार्यरत मेल स्टाफ फिरीज यादव उर्फ कृष से प्रेम संबंध था.
हॉस्पिटल में हुई महिला की हुई थी पहचान
मृतक राजेश विश्वास कुछ दिनों पहले लीवर संबंधी समस्या के इलाज के लिए बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट था. इस दौरान महिला प्रिया विश्वास की फिरिज यादव से जान पहचान हुई. फिरिज सोशल मीडिया में खुद को डॉक्टर बताता था और उसने रायपुर लोधी पारा में झोलाछाप क्लिनिक भी खोल रखी थी. महिला प्रिया विश्वास का उसके पति के साथ हमेशा विवाद होता था, जिसे वह फिरिज यादव से शेयर करती थी. बातचीत में दोनों ने राजेश विश्वास की हत्या की प्लानिंग की. इसमें उसने धरमजयगढ़ निवासी अपनी सहेली पायल विश्वास और एक अन्य मित्र शेख मुईन खान को भी शामिल किया.
नशे में लगा दिया एनेस्थीसिया का इंजेक्शन
फिरीज यादव ने ट्रामा सेंटर से एनेस्थीसिया का इंजेक्शन चुराया. 14 जनवरी को फिरीज धरमजयगढ़ आया. यहां मोइन खान ने उसे अपनी आईडी से होटल में कमरा दिलाया. 16 जनवरी की रात जब मृतक राजेश विश्वास शराब के नशे में धुत होकर सो गया तो पत्नी प्रिया ने फिरीज यादव को अपने घर बुलाया. यहां चारों ने मिलकर नशे में धुत्त राजेश के सीने में एनेस्थीसिया के 6 इंजेक्शन लगाए. दवा के ओवरडोज की वजह से राजेश की मौत हो गई. आरोपियों को लगा था कि वे इस घटना को नैचुरल मौत साबित कर देंगे, लेकिन पुलिस की जांच में पूरा मामला उजागर हो गया.
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
खास बात यह है कि धरमजयगढ़ के होटल में भी सीसीटीवी में आरोपी मोइन और फिरीज यादव साथ निकलते नजर आ रहे हैं. मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिया विश्वास उसकी सहेली पायल विश्वास मुईन खान और बालाजी हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर में कार्यरत आरोपी फिरिज यादव को धारा 302 201 के तहत गिरफ्तार किया है.