Ratlam Police: रतलाम एसपी का गजब स्टाइल, हेलमेट लगाकर खरीदी शराब; फिर ऐसे हुए कार्रवाई
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2515466

Ratlam Police: रतलाम एसपी का गजब स्टाइल, हेलमेट लगाकर खरीदी शराब; फिर ऐसे हुए कार्रवाई

Ratlam Police: मध्य प्रदेश पुलिस इन दिनों नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. साथ ही इसमें पाए जाने वाले आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई भी कर रही है. सीएम मोहन यादव के निर्देश पर पुलिस पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की जांच कर कार्रावाई कर रही है. 

Ratlam Police: रतलाम एसपी का गजब स्टाइल, हेलमेट लगाकर खरीदी शराब; फिर ऐसे हुए कार्रवाई

रतलामः मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश मध्य प्रदेश पुलिस पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत पहले ही दिन पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली. इन सब के बीच रतलाम पुलिस अपने अनोखे कार्रवाई को लेकर चर्चा में आ गई है. रतलाम के एसपी कभी खुद बाइक पर हेलमेट लगाकर अवेध शराब कारोबारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए शराब खरीदते हैं तो कभी रतलाम पुलिस शराब पीकर वाहन चलाने वालों को सड़क पर सफेद लाइन के बीच पैदल चलवा रही है.

रतलाम एसपी ने खरीदी शराब

दरअसल, सीएम मोहन यादव के निर्देश पर गुरुवार को एमपी पुलिस ने पूरे प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ शुरू की. 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गयी. इसी कड़ी में रतलाम के एसपी अमित कुमार अवैध शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए बाइक पर हेलमेट लगाकर निकल गए. उसके बाद वे एक संदिग्ध मकान के बाहर खड़े होकर शराबी की तरह पैसे देकर शराब की मांगी की. जिसके बाद उन्हें  मकान से शराब की बोतल थमा दी गयी. इसके बाद एसपी अमित कुमार द्वारा अवैध शराब पकड़ते हुए बड़ी कार्रवाई की गई. 

यही नहीं इसके अलावा एसपी अमित कुमार ने देर रात बाइक पर हेलमेट लगाकर ढाबा पर खाना खाने पहुंच गए. इस दौरान कुछ ढाबे पर शराब की महफिलें जमी हुई थी. इनको लेकर भी कार्रवाई गई. एसपी अमित कुमार के कार्रवाई का यह अनोखा अंदाज जहां एक तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है, तो वहीं, दूसरी तरफ शराबियों में दहशत का माहौल है. 

इन नशेड़ियों पर हुई कार्रवाई

वहीं, नशे के खिलाफ दूसरी अनोखी कार्रवाई रतलाम जिले के मावता थाना पुलिस ने की है. रतलाम पुलिस के पास ब्रेथ एनालाइजर नहीं होने के चलते यूनिक तरीका अपनाया गया. मावता थाना पुलिस वाहन चालकों को पहले रोकती है. इसके बाद इन सभी वाहन चालकों को सीधी चुने की लाइन खींचकर उसमें चलाती है. इस सीधी लाइन में कुछ लोग सीधी निकल गएं. जबकि कुछ लोगों के पैर लड़खड़ाने लगे. इनका जब मेडिकल करवाया गया तो एल्कोहलिक होने की पुष्टि हो गयी. जिसके बाद पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की.

रिपोर्ट- चन्द्रशेखर सोलंकी, रतलाम

ये भी पढ़ें- MP के इस जगह पर लगता है भूतों का मेला, नजारा देखकर कांप जाएगी रूह

Trending news