SRH vs PBKS:क्या आज भी चमकेंगे धवन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए अपनी ड्रीम टीम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1645312

SRH vs PBKS:क्या आज भी चमकेंगे धवन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए अपनी ड्रीम टीम

SRH vs PBKS IPL 2023: आईपीएल में आज का दूसरा मुकाबला पंजाब और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद (Rajiv Gandhi Stadium Hyderabad)में खेला जाएगा.

 SRH vs PBKS:क्या आज भी चमकेंगे धवन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानिए अपनी ड्रीम टीम

Today Dream11 team: आईपीएल (IPL 2023) में आज का दूसरा मुकाबला भी काफी अहम होने वाला है. ये मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में एक बार फिर सबकी निगाहें पंजाब के कैप्टन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) पर टिकी रहेगी. जिन्होंने पिछले मैच में अच्छा स्कोर किया था. इसके अलावा सनराइजर्स के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके ट्रैक पर वापसी करने की फिराक में रहेंगे.

इस मैच में अगर आप अपनी किस्मत अजमाना चाहते हैं, मात्र 39 रुपए लगाकर करोड़पति बनाना चाह रहे हैं तो हम बताने चल रहे हैं कि आज आपको किसे अपनी ड्रीम टीम (Dream 11) में शामिल करना चाहिए.

कैसी रहेगी पिच
अगर हम राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद की बात करें तो यहां कि पिच गेंदबाजों के लिए काफी मदद कर सकती है. हैदराबाद सनराइजर्स में कई ऐसे गेंदबाज हैं जो कभी भी मैच का पासा पलट सकते हैं. लेकिन पंजाब किंग्स में शिखर धवन की लय में होने की वजह से मैच में उसका पलड़ा भारी है. आज आप किन खिलाड़ियों पर दांव लगाएं किसको कैप्टन बनाएं यहां जानिए.

पहली ड्रीम टीम
कैप्टन- शिखर धवन
उपकैप्टन-प्रभसिमरन सिंह
ऑलराउंडर- सिकंदर रजा, सैम कर्रन, वाशिंगटन सुंदर
विकेटकीपर- हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज- राहुल त्रिपाठी,अभिषेक शर्मा, एम शाहरुख खान,
गेंदबाज- राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, 

दूसरी ड्रीम टीम
कैप्टन- राहुल त्रिपाठी
उपकैप्टन- राहुल चाहर
ऑलराउंडर- सैम कर्रन, एडम मारक्रम, सिंकदर रजा
विकेटकीपर- जीतेश शर्मा
बल्लेबाज- मयंक अग्रवाल, एच ब्रूक, शाहरुख खान
गेंदबाज- आदिल राशिद,  नाथन एलिस, 

डिस्क्लेमर: जिस भी एप पर आप अपनी आईपीएल की टीम बना रहे हैं, वो बहुत आसान है. इसलिए इसकी आदत आपको लग सकती है. इसमें आपका वित्तिय जोखिम भी शामिल है. इसलिए आप इसे अपनी जिम्मेदारी पर ही खेलें. हम आपको इसके लिए प्रोत्साहित नहीं करते हैं. इस खबर का मकसद आपको जानकारी से अपडेट रखना है.

Trending news