Deepak Baij: कौन हैं दीपक बैज? जो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने हैं
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1776996

Deepak Baij: कौन हैं दीपक बैज? जो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बने हैं

Who is Deepak Baij: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी में बड़ा फेरबदल हुआ है. कांग्रेस ने बस्तर से सांसद दीपक बैज को छत्तीसगढ़ का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है.

 

Deepak Baij Became CG Congress State president:

Deepak Baij Became CG Congress State president: छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर सामने आई है. विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदला गया है. बता दें कि बस्तर से लोकसभा सांसद दीपक बैज को यह जिम्मेदारी मिली है.गौरतलब है कि अप्रैल के महीने में ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि सांसद दीपक बैज को प्रदेश का अगला अध्यक्ष बनाया जा सकता है. उनके नाम उस वक्त चर्चा में तब आया था. जब उन्हें आलाकमान ने दिल्ली बुलाया था. हालांकि उस वक्त प्रदेश अध्यक्ष नहीं बदला गया था. बता दें कि जून 2019 में बस्तर से ही आने वाले आदिवासी नेता और विधायक मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया गया था. तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मरकाम को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था. अब 4 साल बाद उन्हें इस पद से हटाया गया है.

सीएम बघेल ने दी बधाई 
सीएम बघेल ने दीपक बैज को प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री दीपक बैज जी को नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं.हमारे निवर्तमान अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी का संगठन का सफल नेतृत्व करने के लिए आभार.'

 

 

MP Patwari Exam: पटवारी परीक्षा को लेकर सियासत तेज! कांग्रेस बोलीं- जरूरत पड़ी तो कोर्ट जाएंगे

कौन हैं दीपक बैज?
दीपक बैज की बात करें तो वह राज्य के युवा राजनेता हैं, वे 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर में छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट से संसद के निचले सदन लोकसभा के लिए चुने गए थे. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में 11 में से केवल दो सांसद कांग्रेस के चुने गए थे और उनमें से एक दीपक बैज भी थे. बस्तर के बड़े आदिवासी चेहरों में से एक हैं. सांसद बनने से पहले वे कई बार विधायक भी रह चुके हैं. 27 साल में विधायक का चुनाव जीतने के बाद वे छत्तीसगढ़ के सबसे युवा विधायक भी बने थे. इसलिए प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में उनका नाम सबसे आगे था और अब विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी ने उन्हें ये अहम जिम्मेदारी दी है.

 

Trending news