CG में बुधवार को आए कोरोना के 3 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 281
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh687407

CG में बुधवार को आए कोरोना के 3 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 281

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 3 नए केस आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है.

फाइल फोटो.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कई दिनों तक नियंत्रण में रहने के बाद अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 3 नए केस आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 281 हो गई है.

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को कुल 4 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है. बाकी मरीजों का इलाज राजधानी रायपुर के एम्स में चल रहा है.

शिवराज सरकार में ये 23 विधायक बन सकते हैं मंत्री, सिंधिया गुट से ये दावेदार

छत्तीसगढ़ के लिए राहत भरी खबर ये है कि राज्य में कोरोना से संक्रमित अभी तक किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. आंकड़ों के मुताबिक कई मरीज ऐसे हैं जिनके स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है. दो से तीन दिनों में रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें भी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

Watch Live TV-

Trending news