Durg Lok Sabha Chunav Result: दुर्ग लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2236574

Durg Lok Sabha Chunav Result: दुर्ग लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?

Durg Lok Sabha Election: दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसके बाद 4 जून को रिजल्ट आएगा. आइये इससे पहले दुर्ग सीट के पिछले रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

 

Durg Lok Sabha Chunav Result: दुर्ग लोकसभा सीट में कांटे की टक्कर, जानिए 2024 में कौन है आमने-सामने?

Durg lok sabha chunav: देश में 7 चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग जारी है. इसमें छत्तीसगढ़ की दुर्ग सीट भी शामिल है. यहां दोपहर 1 बजे तक 46.68% वोटिंग हुई. BJP ने यहां से विजय बघेल को मौका दिया है. वहीं कांग्रेस ने राजेंद्र साहू पर भरोसा जताया है. दुर्ग लोकसभा सीट काफी हॉट सीट मानी जाती है. आइये इससे पहले यहां पिछले चुनावों के रिजल्ट और अभी के प्रत्याशियों के बारे में जानते हैं.

वोटिंग और रिजल्ट
दुर्ग लोकसभा सीट पर तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी. इसके बाद पूरे देश के साथ ही दुर्ग के रिजल्ट भी 4 जून को घोषित किए जाएंगे.

2019 का रिजल्ट
2019 के चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार विजय बघेल विजयी रहे थे. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर को हराया था. विजय बघेल को 8,49,374 वोट मिले थे. जबकि प्रतिमा चंद्राकर  को 4,57,396 वोट प्राप्त हुए थे.

2014 का रिजल्ट
2014 के चुनाव में कांग्रेस के ताम्रध्वज साहू ने बीजेपी की सरोज पांडे को मात दी थी.  ताम्रध्वज साहू ने 570687 वोटों से जीत दर्ज की थी. वहीं सरोज पांडे को 553839 वोट मिले थे.

कौन-कौन है प्रत्याशी?
दुर्ग से भारतीय जनता पार्टी के विजय बघेल चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के राजेंद्र साहू से है. आपको बता दें कि दुर्ग के मौजूदा सांसद विजय बघेल ने हाल ही में विधानसभा चुनाव लड़ा था. उनका मुकाबला उनके चाचा भूपेश बघेल से था. खैर अब देखना होगा की 2024 के चुनाव में जनता किसे अपना मत देते है.

क्या है सीट का गणित
दुर्ग लोकसभा सीट पर जातीय समीकरण काफी मायने रखता है. इस सीट पर खासतौर पर साहू-कुर्मी जाति का दबदबा है. आबादी में साहू समुदाय की सबसे बड़ी हिस्सेदारी लगभग 30-35% है और कुर्मी मतदाताओं की हिस्सेदारी लगभग 22% है. इसके अलावा यादव और सतनामी समुदाय भी करीब 15 फीसदी हैं. पिछले चुनाव के मुताबिक दुर्ग लोकसभा सीट पर करीब 19 लाख वोटर्स हैं. इनमें से 9,47,191 लाख पुरुष मतदाता हैं जबकि 9,31,369 महिला वोटर्स हैं.

Trending news