MP News Live Update: धार भोजशाला का 46वें दिन का सर्वे खत्म, बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, जानें पल-पल की अपडेट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2236072

MP News Live Update: धार भोजशाला का 46वें दिन का सर्वे खत्म, बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, जानें पल-पल की अपडेट

MP News Live Update 6 May 2024: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में  क्या हलचल है इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. 

MP News Live Update: धार भोजशाला का 46वें दिन का सर्वे खत्म, बिलासपुर में दर्दनाक हादसा, जानें पल-पल की अपडेट
LIVE Blog

MP News Live Update 6 May 2024: आज 6 मई दिन सोमवार है. देश के साथ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह से माहौल बना. प्रदेश में दोनों पार्टी के सीनियर नेताओं का दौरा था. आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और सांसद राहुल गांधी एमपी दौरे पर थे. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए  www.zeempcg.com पर क्लिक कीजिए.

06 May 2024
22:26 PM

Ratlam Accident News: रतलाम के पिपलौदा इलाके में एक ऑटो पलट गया, ऑटो में बैठे सभी मजदूर घायल हो गए, 12 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि 2 को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है, मृतकों में एक महिला और 1 युवती शामिल है .

 

21:23 PM

Bilaspur News: मंगलवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए बिलासपुर जिले के कोनी में स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है. जहां स्ट्रांग रूम के बाहर बड़ी संख्या में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी जुआ खेलने लगे. उनको जुआं खेलता देख उनके साथ कुछ सरकारी कर्मचारी भी जुआ खेलने लगे. जिसका वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल होते ही एसपी ने दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.

 

20:22 PM

Raipur News: आबकारी घोटाले मामले में विशेष कोर्ट ने अनिल टुटेजा को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल. 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए अनिल टुटेजा. अनिल टुटेजा 20 मई तक रहेंगे जेल में.

20:00 PM

Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला सर्वे का 46वां दिन

Dhar Bhojshala Survey: धार की भोजशाला में इंदौर हाई कोर्ट के 11 मार्च को दिए गए वैज्ञानिक सर्वे के आदेश के बाद 22 मार्च से आर्कियोलॉजिकल सर्वे आफ इंडिया की टीम का सर्वे लगातार जारी है. आज 46वें दिन भी सुबह 8 बजे टीम मजदूरों के साथ भोजशाला में दाखिल हुईं और सर्वे शुरू किया.

19:30 PM

Shivpuri News: शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र में आग लगने से अफरातफरी

Shivpuri News: शिवपुरी फिजिकल थाना क्षेत्र में लगी आग.
पुलिस मौके पर पहुंची बचाव कार्य में जुटी.
एक महिला के अंदर होने की आशंका के चलते पुलिस सक्रिय.

19:13 PM

Durg Latest News:  Neet का प्रश्न पत्र एक बार फिर लीक हुआ है. इसके बाद नीट की तैयारी करने वाले छात्रों ने कहा कि वह साल भर नीट की परीक्षा की तैयारी करते हैं, लेकिन जब भी परीक्षा देने पहुंचते हैं तो उन्हें पता चलता है कि नीट  का पेपर लीक हो गया. जिसको लेकर छात्रों ने कहा कि सरकार को एक ऐसी पॉलिसी बनाने चाहिए जिससे इस तरह के बड़ी परीक्षाओं के पेपर लीक न हो.

 

 

19:08 PM

Bilaspur News: उसलापुर ओवरब्रिज के नीचे एक मालगाड़ी के नीचे आ जाने से अधेड़ की मौत
सुबह लोगों ने रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की लाश देखी तो इसकी सूचना पुलिस को दी
बताया जा रहा है कि अधेड़ कुदुदंड का रहने वाला है
हालांकि मौत के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है, लेकिन जीआरपी पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

18:45 PM

Mandsaur News: चंबल नदी में डूबे युवक
मंदसौर के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम तीतरोद के रहने वाले दो युवक चंबल नदी में डूबे
डूबे युवकों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया 
एक युवक का शव नदी से मिला, जबकि दूसरे की तलाश अभी जारी 
नहाने के दौरान नदी में डूबे दोनों युवक

18:26 PM

Chhindwara News: शहीद विक्की पहाड़े का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार
जम्मू कश्मीर के पुंछ में आतंकी हमले में शहीद हुए छिंदवाड़ा के सुपुत्र विक्की पहाड़े 
राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार 
बड़ी संख्या में लोगों में नम आंखों से दी अंतिम बिदाई

18:07 PM

Raipur News: राधिका खेड़ा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे सुशील आनंद शुक्ला
प्रदेश प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कही केस करने की बात

 

18:01 PM

Raipur News:जग्गी हत्याकांड के 3 आरोपियों ने किया सरेंडर 
छत्तीसगढ़ के चर्चित राम अवतार जग्गी हत्याकांड के 3 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर 
आरोपी राजू भदोरिया, धर्मेंद्र उर्फ लल्लन और रवि सिंह ने किया सरेंडर
इस मामले में शूटर चिमन सिंह और विनोद राठौड़ समेत अब तक 10 दोषियों ने कोर्ट में किया सरेंडर
21 साल पहले एनसीपी नेता रामावतार जग्गी की गोली मारकर की गई थी हत्या

17:50 PM

Rahul Gandhi Visit Phool Bai Mata Mandir
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सेगांव में प्रसिद्ध लालबाई फूलबाई माता मंदिर में दर्शन किए
मंदिर में पूजा-अर्चना कर चुनरी चढ़ाई
राहुल गांधी ने लिया मां का आशीर्वाद
खरगोन के सेगांव पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

 

17:35 PM

Durg News: डोर टू डोर कैंपेन के दौरान अलग-अलग अंदाज में नजर आए प्रत्याशी
BJP प्रत्याशी विजय बघेल ने बनाई चाय
आम लोगों के साथ कैरम खेलते नजर आए कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू
7 मई को दुर्ग लोकसभा सीट के लिए होगी वोटिंग 

17:19 PM

Khargone News: खरगोन के सेगांव में राहुल गांधी की आमसभा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की खरगोन के सेगांव नगर में आमसभा
न्याय संकल्प सभा में शामिल हुए राहुल गांधी
कांग्रेस PCC जीतू पटवारी , प्रतिपक्ष नेता उमंग सिंगार और अरुण यादव भी हुए शामिल

17:11 PM

Raipur News: BJP का कांग्रेस पर बड़ा हमला
BJP प्रदेश प्रवक्ता केदरनाथ गुप्ता का कांग्रेस पर हमला
उन्होंने कहा- कांग्रेस के DNA में है महिलाओं के साथ अत्याचार करना
निश्चित रूप से राधिका जी का प्रकरण चार दिनों से चल रहा था 
क्या राधिका जी की ये गलती थी की उन्होंने अयोध्या धाम में प्रभु श्रीराम के दर्शन किये?

16:54 PM

Bhopal News: यूनियन कार्बाइड कारखाने में लगी भीषण आग
यूनियन कार्बाइड के कबाड़ ढांचे में लगी आग
आग की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम
आग बुझाने में जुटी दमकल
फायर ब्रिगेड कर्मचारी और नगर निगम की टीम मौके पर मौजूद

16:26 PM

Korba News: कोरबा जिले के 279 बूथों में महिलाओं के हाथों होगी कमान
चेहरे पर लेकर मुस्कान- महिलाएं चली कराने मतदान
ऑल द बेस्ट कहकर कलेक्टर-एसपी ने महिलाओं का किया उत्साहवर्धन
संसदीय क्षेत्र कोरबा में लोकसभा निर्वाचन 2024 में जिले के इतिहास मे पहली बार पूरे एक विधानसभा में निर्वाचन पूर्ण कराने की जिम्मेदारी महिलाओं को सौपीं गई है
कोरबा विधानसभा सीट में 249 मतदान केंद्र हैं और सभी संगवारी बूथ हैं
यहां पीठासीन अधिकारी सहित मतदान अधिकारी क्रमांक 01, 02, 03 एवं माइक्रो ऑब्जर्वर सभी महिलाएं ही हैं 
इसके लिए 1150 महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है

 

15:56 PM

Bemetra News: चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी 
गांव में पहुंच मार्ग जर्जर के लिए बार-बार आवेदन देने पर भी सिर्फ आश्वासन 
ग्रामीणों ने कलेक्टर से मिलकर चुनाव का बहिष्कार करने दी चेतावनी
लंबे समय से गांव में पहुंच मार्ग की मांग कर रहे थे ग्रामीण 
नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर आश्रित ग्राम मोतिमपुर और झाझाडीह का मामला

 

15:12 PM

Bhopal News: तीसरे चरण के मतदान के लिए MP में पुलिस बल तैनात
कुल पांच हजार पुलिस बल की हुई तैनाती
भोपाल में लगभग दो हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए
भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने दी जानकारी

15:12 PM

Bhopal News: तीसरे चरण के मतदान के लिए MP में पुलिस बल तैनात
कुल पांच हजार पुलिस बल की हुई तैनाती
भोपाल में लगभग दो हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए
भोपाल कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने दी जानकारी

15:07 PM

Jabalpur Accident News: ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत
जबलपुर में ट्रैक्टर पलटने से 5 लोगों की मौत
जबलपुर के चरवा थाना क्षेत्र के तीनेटा देवरी गांव की घटना
10 से 12 वर्षीय दो बच्चे गंभीर रूप से घायल
दोनों को इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में कराया गया भर्ती 
ट्रैक्टर से पानी का टैंकर लेने जा रहे थे युवक
अनबैलेंस होकर खेत में पलटा ट्रैक्टर

14:58 PM

Dhamtari News: गांजा तस्करी कर रहे दो लोग गिरफ्तार
धमतरी जिले के अर्जुनी थाना पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार
आरोपियों के पास से एक लाख 64 हजार कीमत का करीब 16 किलो गांजा बरामद 
तस्करी में इस्तेमाल स्कूटी को भी जब्त किया गया 
अर्जुनी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी 

13:55 PM

रतलाम में गरजे राहुल गांधी 

 

13:22 PM

भूपेश बघेल को रायबरेली की जिम्मेदारी

 

12:53 PM

रवाना हुआ मतदान दल

 

12:50 PM

इस्तीफे के बाद राधिका खेड़ा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 

12:24 PM

Lok Sabha Chunav: तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां
लोकसभा चुनाव 2024 के मतदान के लिए अंतिम चरण में तैयारियां.
कॉलेज मारूप में मतदान सामग्री वितरण शुरू,
जिले की तीन विधानसभाओं में कुल 779 मतदान केंद्रों पर होगा मतदान. 
3501 कर्मचारी सम्पन्न कराएंगे लोकसभा का मतदान. 
कुल 2595 पुरुष व 906 महिलाओं की ड्यूटी मतदान कार्य में लगाई गई. 
108 माइक्रो ऑब्जर्वर बने. 

11:34 AM

Surajpur News: फूड पॉइजनिंग 

शादी समारोह में भोजन खाने के बाद 14 लोग हुए बीमार. 
फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए 14 लोग. 
8 बच्चों का भैयाथान अस्पताल में जारी है इलाज. 
झिलमिली थाना क्षेत्र के केवरा गांव के पण्डो जनजाति बस्ती का मामला. 

11:10 AM

छिंदवाड़ा में पैतृक आवास पर पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर

 

11:04 AM

Lok Sabha Chunav 2024: मतदान दल रवाना 
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान दल रवाना.
कल यानि की 7 मई को होने वाले मतदान को लेकर रवाना हुई पोलिंग पार्टियां. 
मतदान सामाग्री लेकर 903 मतदान केन्द्रों पर रवाना हुई पार्टियां. 

 

10:44 AM

Shahdol News: ASI हत्या मामला 
शहडोल ब्यौहारी टीआई एमएल रहांगडाले हुए लाइन हाजिर.
एसपी कुमार प्रतीक ने किया लाइन हाजिर.
 कार्य में लापरवाही बरतने पर हुए लाइन हाजिर.
ASI महेंद्र बागरी की ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या का था मामला

10:10 AM

Maihar News: मैहर में हुआ मर्डर 

मैहर के रामनगर में प्याज के खेत में खून से लथपथ मिली किसान की लाश. 
रामनगर थाना क्षेत्र की कर्रा गांव में देर रात शंभू पटेल नामक व्यक्ति की सब्बल से पीट- पीट कर की हत्या.
वहीं मृतक के परिवार की एक महिला , बच्ची और बच्चे पर भी लोहे की सब्बल से हमला कर किया गंभीर रूप से घायल.

09:43 AM

Raipur News: आबकारी घोटाला
आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा को आज ईडी करेगी कोर्ट में पेश.
2 दिन की कस्टोडियल रिमांड खत्म होने पर आज ईडी कोर्ट में करेगी पेश.
पीएमएलए स्पेशल कोर्ट में किया जायेगा पेश.

09:26 AM

पुंछ में जारी सर्च ऑपरेशन

 

09:24 AM

Raipur News: छत्तीसगढ़ में बढ़ा तापमान
राजधानी रायपुर में 44 डिग्री के करीब पहुंचा तापमान.
बेमेतरा जिले में सर्वाधिक 44.02  डिग्री सेल्सियस तापमान किया गया दर्ज.
रायपुर में 43.6, बिलासपुर में 43.0, पेंड्रा में 42.5, अंबिकापुर 40.6, जगदलपुर में 39.7, दुर्ग में 42.9 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में आगामी 48 घंटों में 42 से 44 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना.

 

09:20 AM

Korba News: कोरबा में जंगल में लगी आग 
कोरबा वन परिक्षेत्र के डोंगदरहा जंगल में भीषण आग. 
आग के साथ उठ रही है धुंए का गुबार. 
दूर से देखा जा सकता है धुंए का गुबार. 
जंगल में आगजनी से हरे भरे पेड़ों को नुकसान. 

 

09:00 AM

Lok Sabha Election 2024: डोर टू डोर कैंपेन

भोपाल मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर लगी रोक.
अब डोर टू डोर प्रचार कर सकेंगे स्थानीय नेता.
बाहरी लोग निर्वाचन क्षेत्र से रहेंगे बाहर.
कल मुरैना,ग्वालियर,बैतूल,राजगढ़ ,भोपाल,विदिशा,गुना सागर और भिंड में भी होगी वोटिंग.
चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी.

08:38 AM

Damoh News:फिर बढ़ा कुत्तो का आतंक 
एमपी में बढ़ा कुत्तो का आतंक 
दमोह में कुत्ते ने एक दर्जन लोगों को बनाया शिकार 
कुत्तों के आतंक से परेशान हैं लोग 

08:26 AM

MI VS SRH: आईपीएल 2024
आईपीएल में दो टीमों के बीच कड़ा मुकाबला आज. 
आपस में टकराएगी मुंबई और हैदराबाद 

07:31 AM

Lok Sabha Chunav 2024: मतदान दल 
मतदान दलों को आज किया जाएगा रवाना.
सुरक्षा बलों की 202 कंपनियों को किया जाएगा तैनात.
15 हजार 701 मतदान केंद्रों में होंगे मतदान.
इनमें 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए.
7887 मतदान केंद्रों की वेवकास्टिंग करेगा निर्वाचन आयोग.

 

07:05 AM

Lok Sabha Election 2024: रवाना होंगे मतदान दल 
एमपी की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए रवाना होंगे मतदान दल.
 7 मई को तीसरे चरण के लिए होने वाले मतदान के लिए आज मतदान दल सभी 20 हजार 456 मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगे.
कल सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक होगा मतदान.

06:48 AM

Rahul Gandhi in MP 

राहुल गांधी का एमपी दौरा आज 
एमपी के झाबुआ में करेंगे चुनावी सभा 
चौथे चरण में होने वाले मतदान के लिए बनाएंगे चुनावी माहौल. 

Trending news