बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद तालाब में नहाने गए थे 6 मासूम, तीन डूबे, हादसे के बाद साथी चुपचाप घर आकर सो गए!
Advertisement

बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद तालाब में नहाने गए थे 6 मासूम, तीन डूबे, हादसे के बाद साथी चुपचाप घर आकर सो गए!

हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे जब अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में जुटे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि झिरिया तालाब में तीन बच्चों के शव तैर रहे हैं.

बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद तालाब में नहाने गए थे 6 मासूम, तीन डूबे, हादसे के बाद साथी चुपचाप घर आकर सो गए!

सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ाः छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में एक हादसे में 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई. हैरानी की बात ये है कि 6 दोस्त पिकनिक मनाने तालाब पर गए थे. तीन साथियों को नहाने के दौरान डूब जाने पर बाकी तीन साथी चुपचाप घर आकर सो गए और किसी को इस बारे में जानकारी नहीं दी. फिलहाल पुलिस ने तीनों शव को बरामद कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

क्या है मामला
खबर के अनुसार, अमरवाड़ा के रहने वाले 6 दोस्त बर्थडे सेलिब्रेट करने के बाद सोमवार को गरमेटा मंदिर के पास झिरिया तालाब में नहाने गए थे. नहाने के दौरान ही तीन दोस्त यश साहू (14 वर्ष), सक्षम यादव (12 वर्ष) और कार्तिक (9 वर्ष) गहरे पानी में चले गए और डूब गए. हैरानी की बात ये है कि बाकी तीन दोस्त पीयूष, कुंदन और सानू वहां से भागकर अपने घर आ गए और बिना किसी को इस बारे में बताए चुपचाप सो गए. 

उधर हादसे का शिकार हुए तीनों बच्चे जब अपने-अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजन उनकी तलाश में जुटे. इसी दौरान उन्हें पता चला कि झिरिया तालाब में तीन बच्चों के शव तैर रहे हैं. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस और नगर पालिका ने गोताखोरों की टीम की मदद से तीनों बच्चों के शवों को तालाब से बाहर निकाला. परिजनों ने बच्चों के शवों की शिनाख्त की. पुलिस ने तीनों बच्चों को शवों का पोस्टमार्टम कराया. 

वहीं इस बात से लोग हैरान हैं कि बाकी तीनों दोस्तों ने हादसे के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया. लोगों का कहना है कि अगर बच्चे हादसे के तुरंत बाद ही लोगों को इसकी सूचना दे देते तो शायद बच्चों की जान बच सकती थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Trending news