तालाब से बाहर निकालने के बाद गोताखोर ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया तो, छात्रा हाथ जोड़कर कहने लगी कि वह पढ़ाई की वजह से बहुत दबाव में है. उसने कहा कि कल उसका एक टेस्ट खराब हो गया था.
Trending Photos
भोपाल: राजधानी भोपाल के VIP रोड स्थित बड़ा तालाब में एक 12वीं की छात्रा का छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश का लाइव वीडियो (Video) सामने आया है. तालाब के दूसरे छोर पर बैठे गोताखोर जब तक कुछ समझ पाते, इससे पहले ही छात्रा ने तालाब में छलांग लगा दी. हालांकि गोताखोरों की मुस्तैदी से समय रहते छात्रा का रेस्क्यू कर लिया गया.
तालाब से बाहर निकालने के बाद गोताखोर ने जब उससे पूछा कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया तो, छात्रा हाथ जोड़कर कहने लगी कि वह पढ़ाई की वजह से बहुत दबाव में है. उसने कहा कि कल उसका एक टेस्ट खराब हो गया था. जिसकी वजह से वह दबाव में थी और सोचने लगी कि लोग उसके माता-पिता को क्या कहेंगे? बस इसी की वजह उसने ऐसा कदम उठाया.
फिलहाल, सूचना पर पहुंची तलैया पुलिस लड़की को अपने साथ थाने ले गई है. यहां उसके परिवारवालों को भी बुलाया गया है. पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसके ऊपर कोई तनाव नहीं और परिवार वालों की तरफ से भी उसे किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं दी जाती है. लेकिन वह पढ़ाई में कमजोर है. माता-पिता की इज्जत खराब न हो इसलिए उसने ऐसा कदम उठाया.
इन आदतों से आज ही कर लें तौबा, वरना हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार
वहीं, तलैया पुलिस का कहना है कि माता-पिता के आने के बाद लड़की को उनके हवाले कर दिया जाएगा. साथ ही लड़की और उसके माता-पिता की काउंसलिंग करवाई जाएगी. ताकि लड़की को तनाव मुक्त किया जा सके और वह दोबारा ऐसा कदम न उठाए.
WATCH LIVE TV