सीएम ने टीम के सदस्यों को महानदी के जल उपयोग के संबंध में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने को कहा है. उनका कहना है कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है. प्रदेश में खेती, उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
Trending Photos
रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा के बीच महानदी जल विवाद को लेकर लीगल टीम के साथ चर्चा की. सीएम बघेल ने ये चर्चा अपने निवास कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की. सीएम ने टीम के सदस्यों को महानदी के जल उपयोग के संबंध में प्रदेश का पक्ष मजबूती से रखने को कहा है. उनका कहना है कि महानदी छत्तीसगढ़ की जीवन रेखा है. प्रदेश में खेती, उद्योग और अर्थव्यस्था में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है.
ये भी पढ़ें- जज महेंद्र त्रिपाठी के माता-पिता ने की CBI जांच की मांग, बहू और एक वकील को बताया हत्या का मास्टर माइंड
इस चर्चा में लीगल टीम के सदस्य एके गांगुली, किशोर लाहिड़ी और जगजीत सिंह वीडियो कॉन्फ्रेंस से चर्चा में शामिल थे. साथ ही कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सुब्रत साहू, जल संसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रूचिर गर्ग मौजूद रहे.
महानदी का यह विवाद 1983 से चलता आ रहा है. ये नदी ओडिसा और छत्तीसगढ़ के लिए बेहद जरूरी मुद्दा है. जिसे लेकर दोनों राज्य में लंबे समय से बहस जारी है. महानदी जल विवाद का मामला ट्रिब्यूनल में है.
Watch LIVE TV-