CM भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, प्रदेशवासियों से की ये अपील
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh881173

CM भूपेश बघेल ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, प्रदेशवासियों से की ये अपील

सीएम बघेल से पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं.

कोरोना का टीका लगवाते CM बघेल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लिया. मुख्यमंत्री ने पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, रायपुर में कोरोना का टीका लगवाया. वे 11 बजकर 10 मिनट पर यहां पहुंचे, इसके बाद टीके के लिए उनकी जरूरी जांच की गई और बाद में टीका लगाया गया. इस दौरान उनके साथ स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और विधायक कुलदीप जुनेजा भी मौजूद थे. 

 

राज्यपाल सहित इन मंत्रियों को पहले ही लग चुका है टीका
सीएम बघेल से पहले राज्यपाल अनुसुइया उइके, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुकी हैं. पूर्व सीएम रमन सिंह और पूर्व कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर भी कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं.

लोगों से की ये अपील
कोरोना का पहला टीका लगाने के बाद उन्होंने प्रदेशवासियों से टीका लगवाने की अपील की. साथ ही बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. बघेल ने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में कोरोना को लेकर काम कर रही है. यही कारण है कि कोरोना से लड़ाई में प्रदेश की स्थिति भाजपा के राज्यों से बेहतर है.

प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 10 हजार के पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राजधानी रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगा दिया है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में गुरुवार को इस महामारी से 72 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार के पार हो गई है. 

WATCH LIVE TV

Trending news