SDM कालिख मामलाः CM से आश्वासन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल खत्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh752269

SDM कालिख मामलाः CM से आश्वासन के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की हड़ताल खत्म

 छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी के बाद मध्य प्रदेश का अधिकारी वर्ग दो दिवसीय हड़ताल पर चला गया था. जिसके दूसरे दिन मंगलवार को ही सीएम शिवराज ने अधिकारियों से मुलाकात कर हड़ताल को खत्म करा दिया. साथ ही सीएम ने अधिकारियों को सुरक्षा का भी आश्वासन दिया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (बांए), SDM पर हमला करने वाले बंटी पटेल(दांए)

भोपालः छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी के बाद मध्य प्रदेश का अधिकारी वर्ग दो दिवसीय हड़ताल पर चला गया था. जिसके दूसरे दिन आज यानि मंगलवार को ही सीएम शिवराज ने अधिकारियों से मुलाकात कर हड़ताल को खत्म करवा दिया है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से मुलाकात के दौरान सुरक्षा का भी आश्वासन दिया है.दरअसल, बीते माह प्रशासनिक सेवा के दो अधिकारियों के साथ हुई बदसलूकी की घटनाओं से आहत प्रशासनिक अधिकारी हड़ताल पर चले गए थे.

कांग्रेस नेता ने पोती थी SDM के मुंह पर कालिख, अब विरोध में उतरे तहसीलदार, कामकाज भी रहेगा ठप

11 बजे CM ने की अधिकारियों से मुलाकात
SDM से बदसलुकी के बाद शनिवार से ही आरआई, तहसीलदार, पटवारी और अन्य प्रशासनिक वर्ग हड़ताल पर चला गया था. इस दौरान तहसील कार्यालय से जुड़े सभी कामकाज को ठप कर दिया गया था. उन्होंने मांग की थी कि उनके वाहनों में बत्ती और सुरक्षा गार्ड की सुविधा प्रदान की जाए. जिसके बाद आज मंगलवार सुबह 11 बजे सीएम ने अधिकारियों से मुलाकात कर सहमति के साथ हड़ताल खत्म करवाया.  

SDM के साथ हुई अभद्रता से नाराज राज्य प्रशासनिक सेवा संघ ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

कुसमी के नायब तहसीलदार पर भी हुआ था हमला
प्रशासनिक संघ के अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर ने कहा था कि 18 सितंबर को छिंदवाड़ा जिले के चौरई एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोती गई थी. जबकि बीते एक सितंबर को सीधी जिले के कुसमी के नायब तहसीलदार पर भी हमला किया गया था. हमले के बाद से ही वे इंदौर के वेदांता अस्पताल में भर्ती में हैं. 

OBC छात्रों से स्कॉलरशिप में भेदभाव पर मध्य प्रदेश होईकोर्ट ने शासन को भेजा नोटिस

बंटी पटेल पर गिरफ्तारी के बाद रासुका के तहत हो रही है कार्रवाई
छिंदवाड़ा SDM से बदसलूकी करने वालें बंटी पटेल को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद छिंदवाड़ा कलेक्टर ने कांग्रेस नेता के पांच वर्षों के अपराध को देखते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई के आदेश दिए थे. प्रदेश के विभिन्न जिलों में तहसीलदार और नायब तहसीलदार पर हुए हमलों के विरोध में ही अधिकारियों ने काम का बहिष्कार कर दिया था. 

WATCH LIVE TV

Trending news