लव जिहाद की शिकार लड़की नेपाल बॉर्डर पर मिली, CM शिवराज ने खुद फोन कर परिजनों को बताया
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh797488

लव जिहाद की शिकार लड़की नेपाल बॉर्डर पर मिली, CM शिवराज ने खुद फोन कर परिजनों को बताया

होशंगाबाद से गायब हुई एक नाबालिग लड़की को पुलिस को यूपी में नेपाल बॉर्डर के पास मिली. इस बात की जानकारी खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लड़की के परिजनों को फोन करके दी. 

 

शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

होशंगाबादः 22 नवंबर को होशंगाबाद शहर के फेफरताल इलाके से एक नाबालिग लड़की गायब हुई थी. नाबालिग लड़की को पुलिस ने ढूंढ निकाला है. मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है.  एक दिन पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान जब बुधनी गए थे, तब लड़की के परिजनों  ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर लड़की का पता लगाने की गुहार लगाई थी. सूत्रों के मुताबिक नाबालिग यूपी नेपाल की बॉर्डर पर मिली है. यह जानकारी खुद सीएम शिवराज ने लड़की के परिजनों को फोन पर दी है.

यूपी-नेपाल बार्डर से मिली नाबालिग
जैसे ही रात को सीएम शिवराज ने फोन करके लड़की के परिजनों को उसके मिलने की सूचना दी. पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई. गांव के लोग भी नाबालिग के घर पहुंच गए. होशंगाबाद एसपी एसएस गौर ने बताया कि पुलिस टीम ने जांच के बाद नाबालिग को ढूंढ निकाला है. उसे यूपी के पास नेपाल बॉर्डर से बरामद किया गया है जल्द ही लड़की को परिजनों के पास पहुंचा दिया जाएगा.

मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है
नाबालिग लड़की के गायब होने का यह मामला लव जिहाद से जुड़ा बताया जा रहा है. पीड़ित परिवार और हिंदू संगठनों का आरोप है कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रहने वाले समुदाय विशेष के एक युवक ने फेसबुक के जरिए नाबालिग से दोस्ती करके उसे पहले तो अपने जाल में फंसाया, बाद वह उसे 22 नवंबर को भगा ले गया. घटना के बाद पीड़ित परिजनों और हिंदू संगठनों ने कलेक्टर कार्यालय में प्रदर्शन भी किया था.

सीएम से मिले थे पीड़ित परिजन
29 नवंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जब बुधनी दौरे पर गए थे. तब नाबालिग लड़की के परिजनों ने उनसे मुलाकात कर लड़की के गायब होने की जानकारी सीएम को दी थी. पीड़ित परिजनों ने सीएम से को बताया कि समुदाय विशेष का एक युवक उनकी लड़की को भगा कर ले गया है. परिजनों ने सीएम से गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द लड़की का पता लगाने की अपील की थी. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारी हरकत में आए और दो दिन बाद लड़की को खोज लिया गया. बीती रात खुद सीएम शिवराज ने लड़की के परिजनों को उसके सकुशल मिलने की जानकारी दी.

हिरासत में लिया गया आरोपी
सूत्रों के अनुसार नाबालिग को पुलिस ने यूपी के पास नेपाल बार्डर से बरामद किया गया है. वहीं मामले में जांच के बाद फेसबुक पर लड़की को फंसाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. हालांकि पुलिस अधिकारी नाबालिग का मामला होने के कारण ज्यादा खुलकर कुछ नहीं बता रहे.

ये भी पढ़ेंः पुलिसवालों की वर्दी और जूते गंदे देख भड़के IG, एक सिपाही की सर्विस बाइक देख दिया नकद इनाम

ये भी पढ़ेंः भारतीय रेलवे में 5000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई @indianrailways.gov.in

ये भी पढ़ेंः इस मशहूर शेफ ने जीता एक मिलियन डॉलर का इनाम, कोरोना महामारी के चलते पूरी रकम की दान!

ये भी देखेंः VIDEO: बिना मास्क लगाए लोकगीत पर सांसद ने जमकर किया डांस

ये भी देखेंः VIDEO: मास्क लगाने पर मिला सम्मान, नहीं लगाने पर मिली सजा

WATCH LIVE TV

Trending news