Trending Photos
भोपाल: कोरोना महामारी के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जनहित के मुद्दे को लेकर लोक निर्माण विभाग के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सड़कों की सफाई और मरम्मत को लेकर अफसरों को निर्देश दिए. उन्होंने 15 जून तक सड़कों को चमकाने का लक्ष्य दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों को टारगेट दिया कि 15 जून तक प्रदेश की सडकों के मरम्मत और संधारण का काम पूरा हो जाना चाहिए. सीएम शिवराज ने कहा कि जून के बाद मानसून शुरु हो जाएगा, जिससे सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाएगा.
ये भी पढ़ें : MP:पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी, CM शिवराज ने सीधे खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किए 562 करोड़
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद पहली बार शिवराज सिंह चौहान ने अफसरों के साथ बैठक की है. दरअसल 23 मार्च को रात 9 बजे मुख्यमंत्री की शपथ ग्रहण की थी. इसके बाद उन्होंने मंत्रालय पहुंचकर कोरोना महामारी को लेकर बैठक ली थी. उस दिन के बाद से लगातार मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमण को प्रदेश में फैलने से रोकने के लिए बैठकें कर रहे हैं.इस बीच आज उन्होंने दूसरे मुद्दों पर भी ध्यान दिया.
सीएम शिवराज ने बैठक में अफसरों से कहा कि हमने पिछले 15 वर्षों में मध्य प्रदेश की सड़कों को बेहतरीन बनाया है. गांव गांव तक सड़कें पहुंचाई गई है. गौरतलब है कि सीएम शिवराज का विशेष ध्यान सड़कों की देखरेख पर रहता है. अपने पहले कार्यकाल के दौरान भी वो अफसरों को सड़कों को बेहतर बनाने के निर्देश देते थे.
WATCH LIVE TV: