मुख्यमंत्री को घर में देखकर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, सीएम शिवराज ने आम लोगों के बीच मनाया नया साल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh819728

मुख्यमंत्री को घर में देखकर रो पड़ी बुजुर्ग महिला, सीएम शिवराज ने आम लोगों के बीच मनाया नया साल

एक घर में सीएम को बुजुर्ग महिला मिली, जो उन्हें देखकर रो पड़ीं. दरअसल ये महिला कुछ साल पहले भी सीएम से मिली थीं लेकिन अब सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हो गई और उनके आंसू निकल गए. 

बुजुर्ग महिला से बात करते सीएम शिवराज. (इमेज सोर्स- ट्विटर/शिवराज सिंह चौहान)

भोपालः नए साल का पहला दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आम जनता के बीच मनाया. इस दौरान वह इंदौर में लोगों से मिलने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने लोगों के नए साल की शुभकामनाएं दीं और कुछ लोगों को गिफ्ट भी दिए. इस दौरान सीएम शिवराज एक घर में बुजुर्ग महिला से मिले. सीएम को अपने घर में देखकर बुजुर्ग महिला के आंसू निकल गए. 

पंचशील नगर में की लोगों से मुलाकात
सीएम शिवराज शिर्डी से लौटकर इंदौर पहुंचे और यहां एयरपोर्ट के नजदीक स्थित पंचशील नगर में रहने वाले लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वह कुछ घरों में भी गए और एक घर में चाय भी पी. एक घर में सीएम को बुजुर्ग महिला मिली, जो उन्हें देखकर रो पड़ीं. दरअसल ये महिला कुछ साल पहले भी सीएम से मिली थीं लेकिन अब सीएम को अपने घर में देखकर भावुक हो गई और उनके आंसू निकल गए. 

दिव्यांग युवती को दी ट्राई साइकिल
सीएम ने अपनी इस विजिट में कुछ बच्चों को गिफ्ट भी दिए. जिनमें बच्चों को पढ़ाई के लिए लैपटॉप व अन्य चीजें शामिल हैं. सीएम एक एक दिव्यांग महिला को ट्राई साइकिल भी भेंट में दी. सीएम ने कुछ लोगों को पेंशन योजना का लाभ देने के निर्देश दिए. 

एक बच्ची की गंभीर बीमारी के बारे में पता चलने पर सीएम शिवराज ने बच्ची का इलाज सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में कराने के निर्देश दिए. 

WATCH LIVE TV

Trending news