कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज, कहा- वल्लभ भवन को बनाया था दलालों का अड्डा, जनता ने बजा दिया बाजा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh751242

कमलनाथ पर बरसे CM शिवराज, कहा- वल्लभ भवन को बनाया था दलालों का अड्डा, जनता ने बजा दिया बाजा

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित किया.

फाइल फोटो

मनीष पुरोहित/ मंदसौर: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. बीजेपी में आए मंत्री हरदीप सिंह डंग के पक्ष में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक सभा को संबोधित किया. सीएम शिवराज ने कमलनाथ पर जमकर हमला बोला और उनपर प्रदेश को लूटने का आरोप लगाया. 

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश एक मंदिर है, जनता भगवान है. उन्होंने कहा कि मंत्री-विधायकों के लिए कमलनाथ के पास समय नहीं था, उनके पास केवल बड़े ठेकेदार के लिए समय था, वो कहते थे आने दो, कमलनाथ ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बनाकर रख दिया था

किसानों के मुद्दे पर कमलनाथ को घेरते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ ने झूठे ऋण माफी के प्रमाणपत्र बांटे, लेकिन बैंक में पैसा ही नहीं डाला. किसानों का बीमा प्रीमियम कमलनाथ खा गए. उन्होंने कहा कि  2000 करोड़ का प्रीमियम उन्होंने नहीं हमने भरा. इतना ही सीएम शिवराज ने कहा कि वादे के अनुसार बेरोजगारों को भत्ता नहीं दिया. यह बैंड बजाने की ट्रेनिंग देने की कह रहे थे जनता ने बैंड बजा दिया.

ये भी पढ़ें:  संसद में कृषि बिल पारित होने पर सीएम शिवराज ने जताई खुशी, कहा- तरक्की की राह पर बढ़ेंगे किसान

बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनवाते हुए मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि छोटे किसानों के खाते में एक निश्चित राशि साल भर में आए यह व्यवस्था हम कर रहे हैं,  गरीब की थाली कभी खाली नहीं रहेगी.  हमने सूक्ष्म सिंचाई योजना को स्वीकृत किया, साथ ही 20 करोड़ का सेंदरा करनाली तालाब स्वीकृत किया. 

WATCH LIVE TV: 

Trending news