MP : छात्रसंघ चुनाव से पहले मारपीट, गोली लगने से 1 की मौत
Advertisement

MP : छात्रसंघ चुनाव से पहले मारपीट, गोली लगने से 1 की मौत

मध्यप्रदेश में होने जा रहे महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव से पहले ही मारपीट का दौर शुरू हो गया है. 

हिंदू सेना के प्रतिनिधि से चली गोली (प्रतीकात्मक फोटो)

भोपाल: मध्यप्रदेश में होने जा रहे महाविद्यालयों के छात्रसंघ चुनाव से पहले ही मारपीट का दौर शुरू हो गया है. शनिवार को कई स्थानों पर छात्र संगठनों से जुड़े नेताओं व कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई, वहीं देर रात (शनिवार) को नीमच में एक छात्र की गोली लगने से मौत हो गई. राज्य में शनिवार को कक्षा प्रतिनिधि के लिए नामांकन पत्र भरे गए थे. इस दौरान जबलपुर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के गुटों में कई जगह मारपीट हुई. 

  1. छात्रसंघ चुनाव से पहले नेताओं व कार्यकर्ताओं में मारपीट
  2. धमकी के दौरान हिंदू सेना के प्रतिनिधि से हुई फायरिंग
  3. फायरिंग में छात्र की मौत के बाद आरोपी गिरफ्तार

वहीं नीमच के जावद में रात लगभग साढ़े 11 बजे राहुल बंजारा (25) की गोली लगने से मौत हो गई. यहां छात्रों के दो समूह एक दूसरे को धमका रहे थे, इसी दौरान छात्र हिंदू सेना के प्रतिनिधि ने धमकाने की नीयत से देशी कट्टे से फायर किया, जो राहुल को जा लगा और उसकी मौत हो गई.

देश और दुनिया की ताजा खबरों के अपडेट के लिए यहां क्लिक करें

जावद थाने के प्रभारी संजय हिंडोलिया ने मामले के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में पटवारी नवनीत तिवारी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मृतक के शरीरी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. जिसे बाद में परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

(इनपुट एजेंसी से)

Trending news