रीवा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. मुकुल वासनिक निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रीवा पहुंचे थे.
Trending Photos
रीवाः मध्य प्रदेश में नगर निगम चुनाव से पहले कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सामने आयी है. रीवा पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं के दो गुटों में झड़प हो गयी. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वही इस मामले के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा है कि 'खेमे में बट जाने से पार्टी हो नुकसान होगा. अब कांग्रेस को कमर कस लेनी चाहिए नहीं तो धराशायी हो जाएंगे'.
गुटबाजी से होगा नुकसान
दरअसल, मुकुल वासनिक नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर रीवा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने पहुंचे थे. लेकिन उनकी मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. इस मामले में जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह से सवाल किया गया तो उन्होंने कांग्रेस की गुटबाजी को खेमे की राजनीति से जोड़ दिया. अजय सिंह ने कहा कि 'अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह खेमे में बटी रही तो निकाय चुनाव में बुरा असर पड़ेगा. इसलिए अब खेमेबाजी को खत्म करने की जरुरत है'.
ये भी पढ़ेंः क्या है ई-टेंडरिंग घोटाला? जिसके नाम पर शिवराज सरकार और BJP को बार-बार घेरती है कांग्रेस
धराशायी हो जाएंगे
अजय सिंह ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी में गुटबाजी है तो यह पार्टी के हित में नहीं है. अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह खेमों में बंटी रही तो फिर पार्टी धराशायी हो जाएगी. इसलिए अब सभी को एकजुट होकर पार्टी के हित में काम करना होगा. तब जाकर पार्टी को फिर से फायदा होगा.
EVM पर खड़े किए सवाल
हालांकि इस दौरान अजय सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस के लागातार चुनाव हारने की वजह ईवीएम (EVM) को बताया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहले से ही बीजेपी की कितनी सीटें जीतेगी यह बता देते है. ऐसे में किसी भी राजनैतिक दल का चुनाव लड़ना ही आश्चर्यजनक होता है. अगर ईवीएम में ही सेटिंग हो जाएगी तो फिर विपक्ष कैसे चुनाव जीतेगा?
ये भी पढ़ेंः कमलनाथ को कांग्रेस में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी, सोनिया गांधी पार्टी बैठक में लेंगी अंतिम फैसला
मुकुल वासनिक के सामने चुनौती
दरअसल, मुकुल वासनिक जब रीवा पहुंचे तो निकाय चुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी करने वाले दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान अजय सिंह और पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित कई बड़े नेता मौजूद थे. बता दे कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को विंध्य जिले में करारी हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन निकाय चुनाव से पहले विंध्य में फिर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुटबाजी दिख रही है. जिससे निपटना मुकुल वासनिक के लिए बड़ी चुनौती माना जा रहा है.
बीजेपी ने साधा निशाना
वहीं इस पूरे मामले बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस अब धरातल की और जा रही है. कांग्रेस के विनाश की परिस्थितियां अब साफ दिखाई देने लगी है. जनता ने तो पहले ही इन्हें नकार दिया है और इनके संगठन में भी एकता नहीं बची है. राजेंद्र शुक्ल ने अजय सिंह पर भी निशाना साधते हुए कहा कि 'कमलनाथ तो संन्यास की बात कह ही चुके है अब अजय सिंह कब संन्यास लेंगे, वे भी बता दे'.
ये भी पढ़ेंः विक्रांत भूरिया के सहारे आदिवासी वोट बैंक साधने की कवायद! जानिए कांग्रेस के लिए क्यों अहम है ये वर्ग
ये भी देखेंः महंगाई पर PM मोदी को कोसते-कोसते धड़ाम से गिरी बुजुर्ग महिला, कुछ देर में आया होश, देखें Video
दादी-नानी बताती थीं सर्दी में खुद को कैसे रखें सुरक्षित? इस VIDEO में जानिए वही घरेलू नुस्खे
WATCH LIVE TV