कांग्रेस ने बदनावर से बदला प्रत्याशी, तीन और नामों पर लगाई मुहर, देखिए पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh761016

कांग्रेस ने बदनावर से बदला प्रत्याशी, तीन और नामों पर लगाई मुहर, देखिए पूरी लिस्ट

हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने किसी भी प्रत्याशी के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को पार्टी ने पहले ही यह आश्वासन दे रखा है कि टिकट उन्हें मिलेगी,

कांग्रेस ने बदनावर से बदला प्रत्याशी, तीन और नामों पर लगाई मुहर, देखिए पूरी लिस्ट

भोपाल: कांग्रेस ने तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें बची हुई चारों सीटों के प्रत्याशियों के नाम हैं. साथ ही कांग्रेस से अपना प्रत्याशी भी बदला है. बड़ा मलहरा से राम सिया भारती, मेहगांव से हेमंत कटारे, मुरैना से राकेश मवई को प्रत्याशी बनाया गया है. जबकि बदनावर अभिषेक सिंह की जगह कमल पटेल के नाम पर पार्टी ने मुहर लगा दी है. 

इससे पहले कांग्रेस दो और लिस्ट जारी की थी. जिसमें पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों के नाम थे और दूसरी में 9 प्रत्याशियों के नाम थे. आज जारी हुई तीसरी लिस्ट में चार और नामों पर मुहर लगी है. इस तरह से उपचुनाव की सभी 28 सीटों पर कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को उतार दिया है.

मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस, साड़ी बांटने का वीडियो हुआ था वायरल 

हालांकि अभी तक भारतीय जनता पार्टी ने अपने किसी भी प्रत्याशी के नामों की आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हालांकि सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों को पार्टी ने पहले ही यह आश्वासन दे रखा है कि टिकट उन्हें मिलेगी, लेकिन आगर-मालवा, जौरा और ब्यावरा में पेंच फंसा हुआ है. 

कांग्रेस के प्रत्याशियों के नाम 

  1. ग्वालियर पूर्व- सतीश सिकरवार
  2. जौरा- पंकज उपाध्याय
  3. सुमावली- अजब कुशवाह
  4. मुंगावली- कन्हैया राम लोधी
  5. सुवासरा- राकेश पाटीदार
  6. सुरखी- पारुल साहू
  7. मान्धाता- उत्तम राज नारायण
  8. पोहरी- हरिवल्लभ शुक्ल
  9. दिमनी- रविंद्र सिंह तोमर
  10. अंबाह- सत्य प्रकाश
  11. गोहद- मेवाराम जाटव, 
  12. ग्वालियर- सुनील शर्मा
  13. डबरा- सुरेश राजे
  14. करैरा- प्रागी लाल जाटव
  15. भांडेर- फूल सिंह बरैया
  16. बमोरी- कहैन्या लाल, 
  17. अशोक नगर- आशा दोहरे
  18. अनुपपूर- विश्वनाथ
  19. सांची- मदन लाल चौधरी
  20. आगर- विपिन वानखेड़े
  21. हाटपिपलिया- राजवीर सिंह बघेल
  22. नेपानगर- राम किशन पटेल
  23. सांवेर-प्रेमचंद गुड्डू 
  24. बड़ा मलहरा-राम सिया भारती
  25. मेहगांव- हेमंत कटारे
  26. मुरैना- राकेश मवई
  27. बदनावर- कमल पटेल (प्रत्याशी बदला)

WATCH LIVE TV

Trending news