MP में कोरोना फिर बना चैंलेंज: महाराष्ट्र की बसों पर प्रतिबंध 30 अप्रैल तक, स्कूल अभी नहीं खुलेंगे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh875854

MP में कोरोना फिर बना चैंलेंज: महाराष्ट्र की बसों पर प्रतिबंध 30 अप्रैल तक, स्कूल अभी नहीं खुलेंगे

मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में बेड की कमी ना रहे, यह हमारे सामने चैलेंज है. इसके लिए जरूरी मैन पावर और व्यवस्थाएं खड़ी करनी हैं, उसकी तैयारी की भी समीक्षा मुख्यमंत्री ने बैठक में की.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए शिवराज सरकार ने महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर लगा प्रतिबंध एक महीने (30 अप्रैल तक) के लिए बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि जिस तरह कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है, उसे देखते हुए स्कूल फिलहाल नहीं खोले जाएंगे. रंगपंचमी पर सार्वजनिक आयोजन नहीं होगा. मुख्यमंत्री ने कहा बुधवार को सभी कमिश्नर, कलेक्टर, आईजी, एसपी, सीएमएचओ, जिला पंचायत के सीईओ की वर्चुअल मीटिंग ली.

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के 4 रेंज में भड़की आग अब काबू में, वन्यजीव को नुकसान की खबर नहीं

बैठक में विशेषकर तीन मुद्दों पर चर्चा हुई. सबसे पहला और महत्वपूर्ण मुद्दा कोरोना संक्रमण रहा. इसे नियंत्रित करने के लिए जो रणनीति आइडेंटिफिकेशन,आइसोलेशन और टेस्टिंग ट्रीटमेंट (आईआईटीटी ​​​) ​पर फोकस किया गया है, मुख्यमंत्री ने उसकी समीक्षा की और अधिकारियों से इसके बारे में जाना. मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में बेड की कमी ना रहे, यह हमारे सामने चैलेंज है. इसके लिए जरूरी मैन पावर और व्यवस्थाएं खड़ी करनी हैं, उसकी तैयारी की भी समीक्षा मुख्यमंत्री ने बैठक में की.

देश में 1 अप्रैल से 45+ उम्र वालों को लगेगी कोराना वैक्सीन, जानिए टीकाकरण कराने का पूरा प्रॉसेस

मुख्यमंत्री ने कहा कि संक्रमित के निकटतम लोगों की पहचान संदिग्ध होने पर उन्हें आइसोलेट करना अब अनिवार्य किया जा रहा है. अगर किसी का घर छोटा है तो उसमें आइसोलेट करने से कोई फायदा नहीं. उनके लिए व्यवस्था बनाने पर फैसला हुआ है. जहां कोरोना के ज्यादा मामले हैं, वहां टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी. इसके साथ ही इन शहरों में 1 अप्रैल से 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों और नगरों में ज्यादा संक्रमण है, वहां वैक्सीनेशन के अभियान को हम युद्ध स्तर पर चलाएंगे.

सगाई टूटी तो नशे में लड़की के घर पहुंचा SAF जवान, सर्विस गन से मां और भाई को मारी गोली

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इंदौर, भोपाल, जबलपुर और खरगौन की स्थिति से वह चिंतित हैं. इन स्थानों पर कुछ माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित किया जाए. क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक कर चर्चा की जाए और आवश्यक निर्णय लिए जाएं. भोपाल में 171 स्थानों पर वैक्सीनेशन कार्य हो रहा है, इस कार्य में तेजी लाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हमीदिया अस्पताल सहित सभी वैक्सीनेशन केंद्रों में वैक्सीन लगाने के कार्य को गति दें.

WATCH LIVE TV

Trending news