छत्तीसगढ़ में मिले 14 हजार नए मरीज, 73 की हुई मौत, रायपुर में हालात बेकाबू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh884390

छत्तीसगढ़ में मिले 14 हजार नए मरीज, 73 की हुई मौत, रायपुर में हालात बेकाबू

दुर्ग जिले में कोरोना से हालात गंभीर हैं. दुर्ग में आज ही कोरोना के 1647 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजनांदगांव में 1254 मरीज मिले हैं.

फाइल फोटो.

रायपुरः छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 14250 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 118636 हो गया है. छत्तीसगढ़ में आज कोरोना से कुल 73 मरीजों की मौत हुई है. छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने यह डाटा जारी किया है. 88 मरीज आज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. वहीं होम आइसोलेशन से 2441 मरीज ठीक हो गए हैं. 

इन जिलों में हालात गंभीर
दुर्ग जिले में कोरोना से हालात गंभीर हैं. दुर्ग में आज ही कोरोना के 1647 नए मरीज मिले हैं. वहीं राजनांदगांव में 1254 मरीज मिले हैं. दुर्ग और राजनांदगांव में आज क्रमशः 11 और 6 मरीजों की मौत हुई है. इनके अलावा राजधानी रायपुर में ही आज 3960 नए मरीज मिले हैं. वहीं 33 मरीजों की मौत हो गई है. कोरबा में 741 और बिलासपुर में 923 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

इन जिलों में भी तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज
बेमेतरा में आज 391, कबीरधाम में 265, बलौदाबाजार में 686, महासमुंद में 300, गरियाबंद में 333, रायगढ़ में 444, जांजगीर चांपा में 448 नए मरीज मिले हैं. बता दें कि कोरोना के चलते छत्तीसगढ़ के 28 में से 20 जिलों में संपूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है. जिन जिलों में लॉकडाउन है, उनमें दुर्ग, रायपुर, राजनांदगांव, बिलासपुर आदि जिले शामिल हैं.  

  

Trending news