चचेरी बहनों ने मंदिर में की शादी, कहा- लेस्बियन कपल कहलाने में कैसी शर्म
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh800920

चचेरी बहनों ने मंदिर में की शादी, कहा- लेस्बियन कपल कहलाने में कैसी शर्म

दोनों बहनों ने न्यूयॉर्क के अंजलि चक्रवर्ती और सूफी सन्डल्स लैसबियन कपल से प्रभावित होकर अपने संबंधों को मुकाम तक पहुंचाने की ठानी है.

सांकेतिक तस्वीर

कोडरमा: कहते है जब इश्क होता है, तो जाति, धर्म, भेदभाव हर कुछ खत्म हो जाता है. कोडरमा में भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां दो चचेरी बहनों ने मंदिर में शादी ली और अब वह परिवार से अलग रह रही हैं. दोनों बहनों में एक की उम्र 24 साल तो दूसरी 20 साल की है. एक ने ग्रेजुएशन तक तो दूसरी ने इंटर तक पढ़ाई की है. 

शिवराज सिंह के बदले तेवर! यूपी की तर्ज पर MP में भी मजबूत हो रही हिंदुत्व की राजनीति

बता दें कि परिवार के डर से पहचान छुपाकर रह रही इन दोनों चचेरी बहनों का कहना है कि अब वे एक दूसरे का सहारा हैं और एक दूसरे के साथ अंतिम सांस तक रहना है.

किसी तरह की शर्म नहीं
भले ही आज दोनों बहनें परिवार और समाज के डर से पहचान छिपाकर अलग रह रही हो, लेकिन दोनों का साफ कहना है कि जितनी भी बाधाएं आएं वह हमेशा साथ रहेंगे और 5 साल से दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित हैं. उन्हें लेस्बियन कपल कहलाने में भी किसी तरह की शर्मिन्दगी नहीं है.

न्यूयॉर्क के कपल से प्रभावित
उन दोनों को भली-भांति पता था कि समलैंगिक संबंधों को कानूनी संरक्षण प्राप्त है और वे लोग न्यूयॉर्क के अंजलि चक्रवर्ती और सूफी सन्डल्स लैसबियन कपल से प्रभावित होकर अपने संबंधों को मुकाम तक पहुंचाने की ठानी है.

मध्य प्रदेश में किसानों का अनोखा प्रोटेस्ट, घुटनों के बल चले, पुलिस जवानों के चरणों में बैठे

देश में समलैंगिकता को मिल चुकी है मान्यता
सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक आपसी सहमति से दो समलैंगिकों के बीच बनाए गए संबंध को आपराधिक कृत्य नहीं माना जाएगा. समलैंगिको के भी वही मूल अधिकार हैं जो किसी सामान्य नागरिक के हैं. सबको सम्मान से जीने का अधिकार है.

WATCH LIVE TV

Trending news