कोरोना पॉजीटिव छात्र का साल ना हो खराब, कलेक्टर ने कोविड सेंटर को ही बनावाया परीक्षा केंद्र
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh736735

कोरोना पॉजीटिव छात्र का साल ना हो खराब, कलेक्टर ने कोविड सेंटर को ही बनावाया परीक्षा केंद्र

संक्रमित छात्र मनोज कोविड सेंटर में भी पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह हर हाल में परीक्षा में शामिल होना चाहता था. कलेक्टर ने छात्र के उत्साह को देखते हुए तत्काल CMHO और कोविड केअर सेंटर के इंचार्ज को कोविड केयर सेंटर में ही परीक्षा की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

कोविड सेंटर में ही मनोज ने दी 12वीं की परीक्षा

रायसेन: रायसेन जिले में एक कोरोना पॉजिटिव छात्र के लिए कोविड-सेंटर को ही परीक्षा केंद्र में तबदील किया गया. कोरोना पॉजिटिव छात्र रायसेन कोविड केयर सेंटर में उपचार के लिए भर्ती है. इसी बीच उसकी 12वीं की परीक्षा की तारीख भी आ गई. वह मौका नहीं गंवाना चाहता था और उसने ये बात कलेक्टर तक पहुंचाई.छात्र की लगन को देखते हुए कलेक्टर ने कोविड सेंटर में ही उसके लिए पेपर देने का इंतजाम करने के निर्देश दिए. 

दरअसल बच्चों का साल खराब ना हो इसके लिए 'रुक जाना नहीं' योजना के तहत बच्चों को परीक्षा देने का दूसरा मौका दिया जा रहा है. रायसेन जिले के मण्डीदीप निवासी 17 बर्षीय मनोज प्रजापति कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा में शामिल होना चाहता था. इसी बीच उसकी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई. मनोज एक होनहार छात्र है और वो अपना साल खराब नहीं होने देना चाहता था. 

उसने 27 तारीख को होने वाली 12वीं  की पूरक परीक्षा में शामिल होने की बात कोविड सेंटर के प्रभारी डॉ. विनोद परमार से कही. साथ ही रायसेन कलेक्टर उमाशंकर भार्गव से भी फोन पर पेपर देने की इच्छा जाहिर की.

ये भी पढ़ें-राहतगढ़: अव्यवस्थाओं के चलते ग्रामीणों को खुले में करना पड़ रहा अंतिम संस्कार

संक्रमित छात्र मनोज कोविड सेंटर में भी पूरी मेहनत से परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह हर हाल में परीक्षा में शामिल होना चाहता था. कलेक्टर ने छात्र के उत्साह को देखते हुए तत्काल CMHO डॉ. दिनेश खत्री और कोविड केअर सेंटर के इंचार्ज डॉ. विनोद परमार को कोविड केयर सेंटर में ही परीक्षा की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए.

सैनिटाइजेशन का रखा गया ख्याल

छात्र की परीक्षा के पहले और बाद में कुर्सी, टेबल सहित अन्य सामग्री को सेनेटाईज किया गया. छात्र की परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय सेवक की ड्यूटी भी लगाई थी. साथ ही छात्र के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सक भी उपस्थित रहे.

परीक्षा खत्म होते ही छात्र की उत्तर पुस्तिका को सैनिटाइज कर पॉलीथिन में रखकर जमा कराया गया. छात्र ने कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और डॉ विनोद परमार और डॉ दिनेश खत्री को धन्यवाद देते हुए कहा ''कलेक्टर सर के कारण ही मैं परीक्षा दे पाया हूं.यदि मैं परीक्षा नहीं दे पाता तो मेरा एक साल खराब हो जाता.'' कलेक्टर के इस प्रयास की सोशल मीडिया अपर जमकर तारीफ हो रही है. 

वहीं कोविड केयर के इंचार्ज डॉ. विनोद परमार ने बताया कि मनोज प्रजापति ने पेपर देने की इच्छा जाहिर की थी. हमने इस बात की जानकारी कलेक्टर उमाशंकर भार्गव को दी. उन्होंने तत्काल ही इस छात्र को कोविड केअर सेंटर में ही पेपर दिलाने की व्यवस्था करने के आदेश दिये. 

Watch LIVE TV-

Trending news