प्राइवेट अस्पतालों और पैथालाॅजी में कोरोना टेस्ट की नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. आदेश के मुताबिक आरटीपीसीआर, रैपिड एंटिजन और ट्रूनाॅट टेस्ट की दरें कम कर दी गई हैं.
Trending Photos
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्राइवेट लैब में कोविड-19 टेस्ट की कीमतें निर्धारित कर दी हैं. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है. राज्य के प्राइवेट अस्पतालों और पैथालाॅजी में कोरोना टेस्ट की नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी. आदेश के मुताबिक आरटीपीसीआर, रैपिड एंटिजन और ट्रूनाॅट टेस्ट की दरें कम कर दी गई हैं.
भालू ने लोगों को दिया ऐसा रिएक्शन, आपकी भी छूट जाएगी हंसी, देखें Video
आरटीपीसीआर टेस्ट
यदि आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए सैंपल कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर में किया जाता है तो इसके लिए 750 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. पहले प्राइवेट लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए 1600 रुपए देने पड़ते थे. इसी प्रकार यदि सैंपल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर लिया जाता है, तो उस स्थिति में 200 रुपए अतिरिक्त शुल्क यानी 950 रुपए चुकाना होगा.
सड़क पर चलते-चलते अचानक मुड़कर खाई में जा गिरा ट्राला, देखें दर्दनाक हादसे का यह VIDEO
ट्रूनाॅट मशीन टेस्ट
इसी तरह ट्रूनाॅट टेस्ट के लिए यदि सैंपल कलेक्शन पैथोलॉजी सेंटर में किया जाता है तो इसके लिए जांच शुल्क 1500 रुपए निर्धारित किया गया है. मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर सैंपल कलेक्ट करने पर 200 रुपए अतिरिक्त यानी 1700 रुपए देने होंगे.
VIDEO: बैटरी में हुआ तेज विस्फोट, धूं-धूं कर जलने लगा कंटेनर, इस तरह बची ड्राइवर की जान
रैपिड एंटिजन टेस्ट
रैपिड एंटिजन टेस्ट के लिए यदि सैंपल कलेक्शन पैथोलॉजी सेन्टर में किया जाता है तो इसके लिए 400 रुपए, सैंपल कलेक्शन मरीज के घर अथवा प्राइवेट अस्पताल में जाकर करना पड़े तो उस स्थिति में 600 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है. इसमें सैंपल कलेक्शन, ट्रांसपोर्ट शुल्क, जांच शुल्क एवं कंज्युमेबल, पीपीई किट इत्यादि का शुल्क सम्मिलित है.
अन्नदाताओं की गांधीगिरी, पुलिस जवानों के चरणों में बैठे, घुटनों के बल चले, देखें VIDEO
WATCH LIVE TV