छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किए IED विस्फोट, CRPF का एक जवान शहीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh557280

छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने किए IED विस्फोट, CRPF का एक जवान शहीद

 विस्फोट बुधवार (31 जुलाई) सुबह करीब 06:15 बजे हुआ जब सातधार मालेवाही कैंप के पास ये ब्लास्ट उस समय हुआ जब बोदली से गश्त कर सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान मालेवाही कैंप लौट रहे थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर.

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान शहीद हो गया. शहीद जवान का नाम रोशन कुमार बताया जा रहा है. शहीद जवान बिहार के नवादा जिले का रहने वाले है.

 

 

जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह सातधार मालेवाही कैंप के पास ये ब्लास्ट उस समय हुआ जब बोदली से गश्त कर सीआरपीएफ 195 बटालियन के जवान मालेवाही कैंप लौट रहे थे. विस्फोट बुधवार (31 जुलाई) सुबह करीब 06:15 बजे हुआ. 

लाइव टीवी देखें

तभी नक्सलियों ने सीआरपीएफ के पुस्पाल कैम्प से 700 मीटर दूर पत्थरों के नीचे प्रेशर आइईडी लगा रखी थी, जिसपर सर्चिंग से लौट रहे सीआरपीएफ के जवान रोशन कुमार का पैर पड़ गया और ब्लास्ट में जवान की मौके पर ही मौत हो गई.

Trending news