इंदौर/शैलेंद्र सिंहः मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीति (Politics) में अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में रहने वाली पर्यटन, संस्कृति एवं अध्यात्म विकास मंत्री उषा ठाकुर (Minister of Tourism, Culture and Spirituality) एक बार फिर चर्चा में हैं. इंदौर में आयोजित एक सभा के दौरान कोरोना वायरस को लेकर उन्होंने बयान दिया. वह बोलीं कि कोरोना से बचने के लिए लोगों को सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गोबर के कंडों का हवन करना चाहिए. उन्होंने इस उपाय को अपनाने के पीछे वैज्ञानिक तर्क भी दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- राहुल गांधी की सिंधिया को लेकर भविष्यवाणी, कहा- वे कभी बीजेपी में मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे


कोरोना से बचने के लिए अपनाए वैदिक पद्धति
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women's Day) की शाम इंदौर प्रेस क्लब (Indore Press Club) में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान संस्कृति मंत्री ने लोगों को सलाह देते हुए कोरोना से बचने के लिए वैदिक जीवन पद्धति को अपनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सूर्योदय और सूर्यास्त के समय गाय के गोबर के कंडों का हवन करें और उसमें गाय के ही घी की दो आहुतियां भी डालें. इससे 12 घंटे तक आपका घर संक्रमण से मुक्त रहेगा.


मंत्री बोलीं कि आपको गाय के दूध से बने घी में अक्षत (चावल) मिलाकर रखना होगा. फिर सूर्योदय और सूर्यास्त के वक्त गाय के गोबर के कंडों पर हवन के दौरान दो आहुतियां डालनी होंगी. ऐसा करने से यकीन मानिए 12 घंटे तक आप और आपका घर संक्रमण से मुक्त रहेगा.


यह भी पढ़ेंः- MP: दो चरणों में कराए जा सकते हैं नगरीय निकाय चुनाव, जानें कब लग सकती है आचार संहिता?


मंत्री ने इसके पीछे बताए वैज्ञानिक कारण
कोरोना से बचने का उपाय देने के कुछ ही देर बाद मंत्री ने कहा कि लोगों की उनकी बातें अजीब लगेंगी, लेकिन यह उपाय साइंटिफिक तरीके से कारगर है. विज्ञान भी मानता है कि जब भगवान सूर्य, उदय और अस्त होते हैं तो गुरुत्वाकर्षण बल 20 गुना तक बढ़ जाता है. वहीं शाम के समय वायुमंडल में ऑक्सीजन कम होता है, ऐसे में यदि हमें प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन चाहिए तो भी हवन में मात्र दो आहुतियां डालने से संपूर्ण पर्यावरण में ऑक्सीजन की कमी दूर हो जाएगी.


यह भी पढ़ेंः- CM शिवराज का महिलाओं को तोहफा, स्टांप शुल्क में छूट सहित किए ये बड़े ऐलान


यह भी पढ़ेंः- उमा भारती के इस अभियान को मिला CM शिवराज का साथ, बोले-मिलकर चलाएंगे


यह भी पढ़ेंः- Video: अमेरिका में नौकरी छोड़ बनीं सरपंच, किया गांव का विकास, जानें भक्ति शर्मा की कहानी


WATCH LIVE TV