Rajasthan Politics: शेखावाटी के लोगों को जल्द मिलेगा पीने का पानी..! सीकर में बोले UDH मंत्री झाबर खर्रा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2561079

Rajasthan Politics: शेखावाटी के लोगों को जल्द मिलेगा पीने का पानी..! सीकर में बोले UDH मंत्री झाबर खर्रा

Sikar News: एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए यूडीएच मंत्री झाबर खर्रा ने सरकार के कार्यों की प्रशंसा की. साथ ही भविष्य की योजनाओं का भी जिक्र किया. इस दौरान खर्रा ने गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा किए ट्वीट पर पलटवार भी किया. 

Sikar News Zee Rajasthan

Rajasthan News: यूडीएच मंत्री झाबर खर्रा एक दिवसीय दौरे पर सीकर आए. सीकर में निजी होटल में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता में बताया कि राज्य सरकार की ओर से 1 साल में बेहतरीन काम किए गए हैं. 1 साल में अनेक विकास के कार्य राज्य सरकार ने कराया. उन्होंने राइजिंग राजस्थान पर बोलते हुए कहा कि राज्य में करीब 35 लाख करोड़ रुपए का निवेश होगा और अनेक औद्योगिक विकास के कार्य होंगे, जिससे राज्य में करीब 7 लाख युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार मिलेगा. राइजिंग राजस्थान को धरातल पर उतारा जाएगा और जल्द से जल्द यहां ही विकास कार्य शुरू होंगे. राजस्थान के लोगों को काफी फायदा होगा. 

वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2025 में एक लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. सभी भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिए गए हैं, तो वहीं 4 साल में भाजपा सरकार करीब चार लाख युवाओं को रोजगार देगी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं के साथ बड़ा धोखा हुआ है. उन्होंने कहा कि एक राज्य एक चुनाव करना जरूरी था. इसलिए निकाय चुनाव को जल्दी समय रहते कराए जाएंगे और राज्य सरकार की मंशा को पूरा किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि एक देश एक चुनाव हो इस मनसा को लेकर के राजस्थान में भी अब एक राज्य एक चुनाव होंगे. 

उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए यह भी कहा कि जल्दी शेखावाटी के लोगों को पीने और सिंचाई के लिए पानी मिलेगा. लंबे समय से शेखावाटी के लोगों को पीने के पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. भाजपा सरकार की ओर से यह बड़ा तोहफा शेखावाटी के लोगों को होगा. उन्होंने कहा है कि इसकी डीपीआर बनाकर तैयार हो गई है और जल्द ही सीकर, चुरू, झुन्झनू और नीमकाथाना के लोगों को पानी मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सभी वैकेंसी या तो न्यायालय में अटक गई या फिर उनके पेपर आउट हो गए. हम पारदर्शिता से भर्ती करेंगे. 

उन्होंने सफाई कर्मचारियों की भर्ती को लेकर कहा कि जल्दी सफाई कर्मचारियों की भर्ती होगी. राज्य सरकार हर वर्ग का ध्यान रखकर चल रही है. आज भाजपा के शासनकाल में युवा व्यापारी किसान सभी वर्ग खुशी महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया था उसका कोई मतलब नहीं निकलता. गोविंद सिंह डोटासरा ने मेहमानों के ठहरने और खाने को लेकर ट्वीट किया था. उसका भी मंत्री झाबर खर्रा ने जवाब दिया.

ये भी पढ़ें- REET 2024 का फॉर्म भरने से पहले जान लें ये 4 खास बातें, वरना पड़ सकता है पछताना

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news