IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के समर्थन में आई बेटी, मां को बताया मानसिक बीमार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh756827

IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के समर्थन में आई बेटी, मां को बताया मानसिक बीमार

  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी को पीटने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. अब उनकी बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है. देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है.

IPS अफसर पुरुषोत्तम शर्मा के समर्थन में आई बेटी, मां को बताया मानसिक बीमार

भोपाल:  वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी को पीटने के मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. अब उनकी बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है. देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है. बेटी का कहना है कि  उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार है. वो अपने घर को भी न सिर्फ आग लगाने की कोशिश कर चुकी है बल्कि खुद को मारने के प्रयास भी कर चुकी हैं. 

बेटा मां के साथ, बेटी पिता की तरफ
आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उनकी पत्नी को पीटने के वीडियो के साथ उनके बेटे का पार्थ गौतम शर्मा का एक संदेश में चल रहा था. जिसमें उन्होंने इस घटना की शिकायत सीएम सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही थी, लेकिन अब आइपीएस शर्मा की बेटी देवांशी गौतम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी मां मानसिक रूप से बीमार हैं.

ये भी पढ़ें: शिवराज सरकार का अतिथि विद्वानों को झटका, नियमितीकरण होगा या नहीं, यह क्लियर नहीं

आपको बता दें कि विशेष डीजी पुरुषोत्तम शर्मा का उनकी पत्नी प्रिया से विवाद कोई नया नहीं है. दोनों के बीच 2008 से विवाद चल रहा है. साल 2008 में तो प्रिया ने अपने पति पुरुषोत्तम के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराने के लिए शिकायत भी की थी.  लेकिन मामला आइपीएस अधिकारी से जुड़ा होने की वजह से इसमें कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. 

WATCH LIVE TV: 

 

 

Trending news