कांग्रेस MLA ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप, कहा- किसानों को ठग रही सरकार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh759845

कांग्रेस MLA ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप, कहा- किसानों को ठग रही सरकार

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि चुनावी फायदा लेने के लिए शिवराज सरकार किसानों को लाभ देने का दावा कर रही है. लेकिन असलियत इससे अलग है.

कांग्रेस MLA ने शिवराज सरकार पर लगाया आरोप, कहा- किसानों को ठग रही सरकार

देवास: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की वोटिंग से पहले राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. दोनों ही दलों के नेता एक दूसरे पर जुबानी हमले करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसा ही नजारा आज देवास जिले में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी के प्रेस कॉन्फ्रेंस में देखने को मिला. प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से प्रदेश में शिवराज की सरकार आई है, तब से किसानों को ठगा जा रहा है.

विजयवर्गीय पर कांग्रेस का हमला: कमलनाथ के 15 महीने से बीजेपी परेशान क्यों?

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि चुनावी फायदा लेने के लिए शिवराज सरकार किसानों को लाभ देने का दावा कर रही है. लेकिन असलियत इससे अलग है. फसल बीमा के नाम पर शिवराज सरकार ने किसानों के साथ धोखा किया है और चुनावी लाभ के लिए जल्दबाजी में किसानों के खाते में 2 रुपए से लेकर 10 रुपए तक भी भेजे गए.

Video: 360 करोड़ की जमीन का फर्जीवाड़ा क्या वाकई में सिंधिया ने किया है?

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. प्रदेश के सभी 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 10 नवंबर को रिजल्ट घोषित होगा. उपचुनाव में जीत दर्ज किया जा सके, इसके लिए राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुट गई हैं और वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं.

Watch Live TV-

Trending news