Dhamtari Bus Accident: देर रात 12 बजे संबलपुर के पास से निकलते हुए बस हादसे (Dhamtari Road Accident) का शिकार हो गई. हादसे में घायलों (2 Died 9 Injured in Dhamtari Bus Accident) का इलाज जारी है.
Trending Photos
धमतरी: Dhamtari Road Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी (Dhamtari Sadak Hadsa) में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. एनएच 30 (National Highway 30) पर हुए इस बस हादसे में 2 की मौत हो गई, वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
यह भी देखेंः- Sidhi Accident: नहर में गिरी यात्री बस से 45 शव निकाले, रेस्क्यू जारी, देखें Video
अनियंत्रित होकर पलट गई बस
पायल ट्रैवल्स (Payal Travels Bus Accident) की लग्जरी बस रायपुर से जगदलपुर (Raipur to Jagdalpur Bus Accident) की ओर जा रही थी. उसी दौरान धमतरी स्थित नेशनल हाईवे 30 (Dhamtari NH 30) पर ड्राइवर बस को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में सवार यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, वहीं बस के ड्राइवर और कंडक्टर (Driver-Conductor Died) की मौके पर ही मौत हो गई. उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, वहीं अन्य घायल यात्रियों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.
देर रात करीब 12 बजे हुआ हादसा
पुलिस की ओर से बताया गया कि पायल ट्रैवल्स की बस देर रात रायपुर से जगदलपुर के लिए जा रही थी. लेकिन रात 12 बजे संबलपुर के पास से निकलते हुए बस हादसे का शिकार हो गई. हादसे में दो मृत का पोस्टमार्टम और 9 घायलों (2 Died 9 Injured in Bus Accident) का इलाज कर रहे डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी ने बताया कि घायलों को एम्बुलेंस 108 की मदद से अस्पताल लाया गया. दो की मौत हो गई, लेकिन घायलों को उपचार जारी है.
यह भी देखेंः- MP की गजब पुलिस!: गई थी पप्पू नोरिया को पकड़ने, उठा लाई पप्पू रैकवार को, सजा भी दिलवा दी
बस सवार इन लोगों को भी आईं गंभीर चोटें
बस सवार यात्रियों (Bus Passengers Name Injured in Accident) में अफसुल खान, वेदांत चौरसिया, ममता गांधी, मोहन लाल गांधी, भोजराज निर्मलकर, लापी शर्मा, एमडी फारुख, देवराज मटपोले, कमला गांधी, सत्यनारायण गांधी और देवनारायण ढीमर को चोटें आई हैं. पुलिस की ओर से बताया गया है वह मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी देखेंः-बेल्ट मारे, घुटने से दबाया सिर, नग्न बदन पर जड़े डंडे ही डंडे, देखें बेरहम पिटाई का Viral Video
यह भी देखेंः- सड़क हादसे के बाद बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में लगाई आग
WATCH LIVE TV