दिग्विजय सिंह ने कहा, 'बजरंग दल व बीजेपी के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूं.'
Trending Photos
भिंड: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह एक बार फिर विवादित बयान दिया है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए मुस्लिमों से ज्यादा से गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं. दिग्विजय सिंह ने यह बयान मध्य प्रदेश के भिंड में दिया.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर - बजरंग दल व बीजेपी के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस ने पकड़ा है. मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूं. चैनल वाले ये सवाल बीजेपी से क्यों नहीं पूछते.
जम्मू कश्मीर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर शेख अब्दुल्ला नेहरू पर विश्वास नहीं करते तो कश्मीर हमारे साथ नहीं होता. उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करते हुए कहा, कश्मीर का हल जम्हूरियत, कश्मीरियत और इंसानियत है. मेरा मानना है कि इसी से समस्या का समाधान भी होगा.
'संघ ने नहीं लिया आजादी की लड़ाई में भाग'
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा, बीजेपी और संघ के साथ हमारी वैचारिक लड़ाई है. इन्होंने आजादी के आंदोलन में कभी हिस्सा नहीं लिया. दिग्विजिय ने कहा, '1947 से पहले ये लोग कहां थे? जब इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे, तब ये लोग कहां थे? इसलिए हमको सबक देने की जरूरत नहीं है.'
शिवराज का पलटवार
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय सिंह की आलोचना करते हुए कहा, 'वह खबरों में बने रहने के लिए विवादित बयान देते हैं। वह और उनके नेता पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं. पाकिस्तान ने अपने पत्र में राहुल गांधी को कोट किया। पूरा देश उनकी देशभक्ति के बारे में जानता है.'