भूपेश बघेल ने जंगल सफारी में 7 नए बाड़ों का किया ई-लोकार्पण, दिया ये संदेश
Advertisement

भूपेश बघेल ने जंगल सफारी में 7 नए बाड़ों का किया ई-लोकार्पण, दिया ये संदेश

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंदनवन जंगल सफारी में नवनिर्मित 7 बाड़ों का ई-लोकार्पण किया है. 

भूपेश बघेल ने जंगल सफारी में 7 नए बाड़ों का किया ई-लोकार्पण, दिया ये संदेश

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नंदनवन जंगल सफारी में नवनिर्मित 7 बाड़ों का ई-लोकार्पण किया है. इन 7 को मिलाकर जंगल सफारी में बाड़ों की संख्या अब 18 हो गई है. आज जिन बाड़ों का लोकार्पण किया गया वो लोमड़ी, सियार, चैसिंगा, काला हिरण, कोटरी, नीलगाय तथा लकड़बग्गा के लिए बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 11 नवंबर को कमलनाथ ने बुलाई विधायक दल की बैठक, गैर कांग्रेसी विधायकों को भी भेजा न्योता

बाड़ों का ई-लोकार्पण करने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि पर्यावरण और प्रकृति के सम्मान के साथ विकास हमारी प्राथमिकता है. इस दौरान उन्होंने सभी पर्यावरण और वन्य जीवों की रक्षा करने की अपील की है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में वन मंत्री  मोहम्मद अकबर, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री  रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी, संसदीय सचिव  चन्द्र देव राय ने भी शिरकत की. 

MP LIVE TV

Trending news