बिजली का बिल नहीं चुकाने पर विभाग ने किसानों के बाइक और डीजल इंजन किए कुर्क, पूर्व ऊर्जा मंत्री ने बताया निंदनीय
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh833545

बिजली का बिल नहीं चुकाने पर विभाग ने किसानों के बाइक और डीजल इंजन किए कुर्क, पूर्व ऊर्जा मंत्री ने बताया निंदनीय

पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली विभाग की इस कार्रवाई को निंदनीय व अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि किसानों का बिजली बकाया रहने का ये मतलब नहीं है कि उनके घर से उनका सामान जब्त कर लिया जाए.

बिजली का बिल नहीं चुकाने पर विभाग ने किसानों के बाइक और डीजल इंजन किए कुर्क, पूर्व ऊर्जा मंत्री ने बताया निंदनीय

भोपाल: राजगढ़ जिले में बिजली का बिल नहीं चुकाने की वजह से विभाग द्वारा किसानों के फ्रिज, बाइक और डीजल इंजन कुर्क किए जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक विभाग द्वारा जिले के बामन गांव ,सतनखेड़ी, दौलतपुरा गांव में कार्रवाई की गई है. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व ऊर्जा मंत्री व खिलचीपुर से विधायक प्रियव्रत सिंह ने नाराजगी जताई है.

जब जमे हुए पानी में फंस गया कुत्ता, फायर फाइटर ने ऐसे बचाई जान, देखें VIDEO

पूर्व ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने बिजली विभाग की इस कार्रवाई को निंदनीय व अमानवीय बताया है. उन्होंने कहा कि किसानों का बिजली बकाया रहने का ये मतलब नहीं है कि उनके घर से उनका सामान जब्त कर लिया जाए. उन्होंने कहा कि वे इस मामले के खिलाफ आवाज उठाएंगे और सरकार से भी बात करेंगे.

वहीं, जीरापुर विद्युत संभाग के सहायक यंत्री आशीष सिंह ने बताया कि जिले के बामन गांव ,सतनखेड़ी, दौलतपुरा गांव में बड़े बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इन लोगों पर कई वर्षों का बिजली बिल बकाया था. बिजली बिल जमा करने के लिए इन्हें नोटिस भी दी गई थी. बावजूद इसके इन्होंने बिल नहीं जमा किया. 

स्विमिंग पूल में तैरना सीख रहे कई Small dogs, देखिए शानदार VIDEO

सहायक यंत्री आशीष सिंह ने कहा कि जिले के अन्य गांवों के बड़े बकाएदारों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. हालांकि छोटे किसानों के खिलाफ अभी ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 

7th Pay Commission News: केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता है DA, न्यूनतम वेतन में होगी इतने प्रतिशत की बढ़ोतरी

गणतंत्र दिवस पर CM शिवराज रीवा में करेंगे ध्वजारोहण, जिलों में मंत्री फहराएंगे राष्ट्रीय ध्वज​

WATCH LIVE TV-

Trending news